आप अपनी छुट्टियों का प्लान किसी छोटे शहर में यात्रा के लिए कर रहे हैं तो यह आप के लिए खासा रोमांचक हो सकता है. क्योंकि छोटे शहरों में दूसरे पौपुलर शहरों की तरह न केवल सैलानियों की भीड़ से आप ऊबने से बच जाते हैं बल्कि वहां का खुला वातावरण, पहाडि़यां, खाइयां, खेत, मैदान और गांवों की खुली वादियां आप के रोमांच को कई गुना तक बढ़ा देती हैं.

यात्रा के दौरान जब आप के साथ चोरी, रेप, मारपीट या ठगी जैसी घटना हो जाए और वहां की पुलिस भी आप की कोई मदद न करे, तो ऐसी घटनाएं जीवनभर के लिए न केवल सबक दे जाती हैं बल्कि आप दोबारा ऐसे शहरों की यात्रा से तौबा कर लेते हैं, जैसा कि बस्ती जिले के रहने वाले विकास कसौधन के साथ हुआ.

ये भी पढ़ें- ट्रैवल: दिल्ली का दिल देखो!

विकास अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर मिर्जापुर की यात्रा पर यह सोच कर गए कि वहां विंध्याचल की पहाडि़यों के साथ ही महत्त्वपूर्ण रोमांचक पर्यटन स्थलों पर घूमने का मजा लेंगे. लेकिन यात्रा के दूसरे दिन वे जिस होटल में ठहरे उस होटल में शाम को लौटने के बाद जैसे ही कमरे में कदम रखा तो दंग रह गए. कमरे में रखा उन का सारा सामान बिखरा पड़ा था और उन की पत्नी की ज्वैलरी व नकद रुपए गायब थे.

विकास ने सब से पहले इस की शिकायत होटल प्रबंधन से की तो उन का जवाब सुन कर उन्हें बहुत गुस्सा आया. होटल प्रबंधन का कहना था कि वे पैसे और ज्वैलरी होटल में छोड़ कर गए ही क्यों. होटल वाले विकास के रूम से सामान गायब होने पर पूरी तरह से पल्ला झाड़ रहे थे. ऐसे में विकास की होटल वालों से कहासुनी बढ़ गई और नौबत हाथापाई तक आ गई.

घटना की सूचना विकास ने पुलिस के इमरजैंसी नंबर पर दी. कुछ देर बार पुलिस वाले घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने सारा मामला जानने के बाद उलटा विकास को फंसाने की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस वालों का कहना था कि विकास ने होटल प्रबंधन के साथ मारपीट की है, इसलिए उसे थाने चलना होगा.

विकास ने होटल में हुए अपने सामान की चोरी की बात पुलिस के सामने रखी. लेकिन पुलिस इस में विकास की ही गलती देखती रही. पुलिस विकास को जबरदस्ती मारपीट के केस में फंसा रही थी जबकि विकास की कोई गलती नहीं थी. ऐसे में पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए उस ने पुलिस से कुछ लेदे कर मामला सुलटाने का अनुरोध किया. आखिर, मामला 10 हजार रुपए में तय हुआ. उस ने पास के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल कर दिए और पुलिस वालों से पीछा छुड़ाया.

ये भी पढ़ें- सुकून भरे पल बिताने के लिए करें इन जगहों की सैर

यह केवल विकास के साथ हुई घटना नहीं है, बल्कि अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. देशीविदेशी सैलानी अपनी यात्रा को रोमांचक बनाने के लिए छोटे शहरों की रोमांचक जगहों की यात्रा के दौरान घटनाओं का शिकार होते हैं और उन्हें स्थानीय लैवल पर पुलिस की कोई मदद नहीं मिलती है. ऐसे में अगर आप भी किसी छोटे शहर की रोमांचक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष खयाल रखें, वरना यात्रा आप के लिए रोमांचक  न हो कर परेशानियों का सबब बन सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...