Download App

अधेड़ उम्र में सेक्स लाइफ का रोमांच है ‘खुजली’

एक जमाने में अपने रोमांटिक किरदारों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर जैकी श्रॉफ एक बार फिर फिल्मी परदे पर रोमांस का तड़का लगाएंगे. लेकिन इस बार उनका ये रोमांस थोड़ा बोल्ड होगा. दरअसल सोनम नायर की एक शॉर्ट फिल्म आ रही है 'खुजली' जिसमें जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता लीड रोल में होंगे. फिल्म की कहानी अधेड़ अवस्था में पहुंच चुके एक ऐसे कपल की कहानी बताती है जो अपनी सेक्स लाइफ को और रोमांचक बनाना चाहता है.

ये पहली बार है जब नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे और नीना इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. निर्देशक सोनम नायर भी जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की जोड़ी को लेकर काफी खुश हैं. फिल्म के लिए जैकी और नीना गुप्ता को साइन करने के बारे में पूछे जाने पर सोनम नायर ने कहा कि नीना गुप्ता का ह्यूमर काफी शालीन और व्यंग्यपूर्ण है और कुछ इसी तरह का ह्यूमर जैकी श्रॉफ का भी है.

शूट के दौरान जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने काफी एंजॉय किया. कई बार तो निर्देशक को ही उन्हें मजाक छोड़ काम करने के लिए बोलना पड़ता था.

हिंसा वाले समाज के बजाय तलाक वाला समाज सही: स्वरा भास्कर

मशहूर रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर और ‘‘जे एनयू’’ यानी कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय’ में सिनेमा की प्रोफेसर ईला भास्कर की 29 वर्षीय बेटी स्वरा भास्कर एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी स्पष्ट व बेबाक राय देने से नही चूकती. हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘‘अनारकली ऑफ आरा’’ के बाद शोहरत बटोर रही स्वरा भास्कर की शादी, तलाक व रिश्तों को लेकर अजीब सी सोच है.

हाल ही में ‘‘सरिता’’ पत्रिका से बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा- ‘‘हमारे देश में शादीयां इसलिए चल रही हैं, क्योंकि औरतों को अपना हक पता नही है या वह मजबूर हैं. मेरे परिवार में मैंने ऐसे लोगों को देखा है, जिनकी शादी को साठ साल हो गए हैं, पर उन्होंने घुट-घुट कर जिंदगी बितायी है. क्योंकि उन औरतों के जेहन में यह बात नहीं है कि वह पति रूपी उस आदमी को छोड़ सकती हैं. मेरी नजर में इस तरह घुटकर जिंदगी जीने की बजाय तलाक ले लेना चाहिए.

जिस तरह पुरूषों को आत्मसंतुष्टि का हक है, उसी तरह से औरतों को भी है. ज्यादातर शादीयां इसीलिए टिकी रहती हैं, क्योंकि शादी को बचाए रखने का भार औरतों पर होता है. उन्हें सिखाया जाता है कि सात जन्म तक आपको इसी के साथ जिंदगी जीना है. मैं मानती हूं कि आजादी के साथ ही कन्फ्यूजन आता है. आजादी के साथ टकराव भी पैदा होता है. मुझे लगता है कि औरतों के प्रति हिंसा वाले समाज के बजाय तलाक वाला समाज चुना जाना चाहिए.

यूं तो तलाक हर इंसान के लिए दुःखद चीज होती है. मुझे लगता है कि ज्यादातर वह बच्चे अपराधी बनते हैं, जो अपने घर में रोज झगड़ा होते हुए देखते रहते हैं. जीवन मूल्यों का शादी से कोई संबंध नहीं होता. तलाक शुदा माता-पिता के बच्चे ज्यादा अच्छे संस्कारों में पलते हैं. यदि हम अपराध की बात करें, तो जितने भी गुंडे हैं, या जो जेलों में बंद अपराधी हैं, उनका इतिहास पता किया जाए, तो इनके माता-पिता शादी शुदा निकलेंगे, तलाक शुदा नहीं.

निर्भया के साथ बलात्कार करने वाले सभी छह पुरूष आदर्शवादी शादी शुदा मां-बाप के बेटे थे. मेरी नजर में संस्कार और शादीशुदा जिंदगी में कोई संबंध नही होता है. हां! मेरे माता-पिता के बीच तलाक नहीं हुआ. यह मुझे पता है. मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है. जो कि बहुत अच्छा लड़का है. उसके माता-पिता के बीच तलाक हो चुका है, पर उसे देखकर मुझे कभी नहीं लगा कि उसमें संस्कारों की कमी है.

इस खिलाड़ी ने आंखों पर पट्टी बांध कर लगा दिए छक्के

क्रिकेट संभावनाओं का खेल है. इस खेल में कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बनते हैं. कुछ रिकॉर्ड पर तो विश्वास होता है, पर कुछ अविश्वसनीय लगते हैं. एक क्रिकेटर ने ऐसा ही कुछ अविश्वसनीय करिश्मा कर दिखाया है. क्रिकेट के एक शीर्ष बल्लेबाज ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर 5 गेंदों में 4 छक्के लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर 5 गेंदों में 4 छक्के लगाए हैं.

क्रिकेटर्स को लोग भगवान की तरह पूजते हैं और फैन्स उनसे कई तरह के करिश्मों की उम्मीद भी रखते हैं. क्रिकेटर्स ने समय-समय पर अपने फैन्स के लिए ऐसे कई कारनामे किए हैं. क्रिकेटर्स ने फैन्स के लिए वनडे में दोहरा शतक, 1 ओवर में 6 छक्के लगाने जैसे कई कारनामे किए हैं.

पर क्या आप सोच सकते हैं कि किसी बल्लेबाज ने अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर 5 बॉल पर 4 छक्के लगाए हों? ये चौंकने वाली बात ही है. किसी के लिए भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है. पर केवन पीटरसन ने यह कारनामा कर दिखाया है.

केविन पीटरसन ने ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज स्वीकार कर यह कारनामा किया है. ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज में किसी भी बल्लेबाज को अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैटिंग करनी पड़ती है. केविन ने आंखों पर पट्टी बांधकर 5 गेंद खेली और 5 गेंदों में 4 छक्के लगाए.

देखिए पीटरसन के इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो-

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें