Download App

एड्स के खिलाफ डटा एक डाक्टर

"डाक्टर साहब मेरे पास इलाज के लिए पैसे नहीं है. दवा कहां से खरीदेंगे? मर जाएंगे हम. हमारा परिवार बर्बाद हो जाएगा. कुछ कीजिए डाक्टर साहब. मेरी जान बचा लीजिए.’’ यह कहते कहते मरीज की आंखें भर आती हैं. आवाज भर्रा जाती है. एड्स का मरीज दिनेश(बदला हुआ नाम) डाक्टर से जान बचाने की गुहार लगाता है. उसके पास ही उसकी बीबी रजनी चुपचाप खड़ी है. उनके 3 छोटे-छोटे मासूम बच्चों को अपने पिता की बिमारी के बारे में पता नहीं है. वे टुकुर-टुकर अपने पिता और डाक्टर को देख रहे हैं. पहले तो डाक्टर उसे डांटते हैं कि जब पहली बार ही कमजोरी या वजन घटने की शिकायत शुरू हुई तो उसी समय डाक्टर के पास क्यों नहीं गए? उसके बाद वह अपने कम्पाउंडर को बुलाते हैं और मरीज का सारा टेस्ट करवाने और उसके पूरे इलाज और दवा का इंतजाम करने की हिदायत देते हैं.

पटना के मशहूर डाक्टर दिवाकर तेजस्वी गरीब मरीजों का इलाज, जांच और दवा का पूरा इंतजाम खुद करते हैं. वह कहते हैं कि मेरे क्लीनिक से मरीज स्वस्थ और हंसते हुए घर जाना चाहिए और वह इसे पूरी तरह से निभाने में लगे रहते हैं. ‘बिल क्लिंटन एड्स फाउडेशन’ से जुड़े दिवाकर पिछले 15 सालों से एड्स और टीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और आम लोगों को जगारूक करने का काम कर रहे हैं.

23 सितंबर 2005 को उन्होंनें पहली बार पटना के भीड़ भरे एक्जीविशन रोड पर बीच सड़क पर मजमा लगाया और एड्स से पीड़ित महिला रामपति के हाथों से बिस्कुट खाकर उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है. एड्स के मरीज को इलाज के साथ सहानूभूति की भी जरूरत होती है. बिहार के सारण जिला के चैनवा प्रखंड के चड़वा गांव की रहने वाली रामपति के पति मुख्तार की मौत एड्स की वजह से हो चुकी थी. वे ‘पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एप्रोच फॉर लीविंग’ के नाम से अपना संगठन भी चला रहे हैं. इसके साथ ही गांवों और दूर दराज के इलाकों में हेल्थ कैंप लगा कर आम आदमी को एड्स और हेल्थ के प्रति जागरूक करने की मुहिम चला रहे हैं. डाक्टर दिवाकर बताते हैं कि वह अब तक एक हजार से ज्यादा जागरूकता और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगा चुके हैं.

18 अगस्त 1968 को पटना में जन्मे दिवाकर तेजस्वी एचआईवी एड्स के स्पेशलिस्ट और एड्स पर अपने रिसर्च को कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पेश कर चुके हैं. वह कहते हैं कि एड्स अब लाइलाज बीमारी नहीं रही. अगर सही समय पर इसका सही तरीके से इलाज शुरू कर दिया जाए तो इसका मरीज लंबी जिंदगी जी सकता है. जिस तरह से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के मरीज नियमित रूप से दवा खाकर आम जिंदगी जी रहे हैं, उसी तरह एड्स के रोगी भी जी सकते हैं. इतना ही नहीं अगर पति और पत्नी दोनों एचआईवी पॉजिटीव हैं तो वे डाक्टरी देखरेख में स्वस्थ बच्चे पैदे कर सकते हैं.

साल 1992 में नालंदा मेडिकल कौलेज अस्पताल से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाले तेजस्वी बताते हैं कि संक्रमित महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को अगर ऑपरेशन करके निकाल लिया जाए और वह अपने बच्चे को अपना दूध न पिलाए तो बच्चे को मां से संक्रमण का खतरा एक फीसदी भी नहीं रहता है. उसी तरह मर्द के वीर्य को वॉश करके महिला के गर्भ में आर्टफिसियल इन्ट्रायूटेरिन इनमेसिनेशन तकनीक से डाला जाए और दवा से महिला का वायरल लोड 1000 कॉपी से कम रखा जाए तो स्वस्थ बच्चे पैदा हो सकते हैं. फिलहाल यह तकनीक काफी खर्चीला है पर आने वाले दिनों में इस खर्च में कमी आएगी.

वे कहते हैं कि एचआईवी एड्स ज्यादातर मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों के जरिए फैलता है. असुरक्षित यौन संबंध एड्स के फैलने की सबसे बड़ी वजह है. करीब 70 फीसदी मरीजों को एचआईवी संक्रमित होने का पता ही नहीं चलता है, क्योंकि इस रोग के लक्षण 10 से 12 साल के बाद सामने आते हैं. लगातार बुखार आना, एक माह से ज्यादा समय तक दस्त होना, 10 फीसदी से ज्यादा वजन कम हो जाना, मुंह में छाले आना, बदन पर खुजली, 3-4 सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी और उल्टी होना इसके मुख्य लक्षण हैं. ऐसा होने पर तुरंत डाक्टर को दिखा कर एचआईवी पर जीत हासिल की जा सकती है.

मोदी सरकार की देन बार्टर सिस्टम

विकास का नारा देते-देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सभ्यता के शुरूआती लेन-देन व्यवस्था में ला पटका. हालांकि वे चाहते थे देश में आर्थिक क्रांति लाना, लेकिन हो गया उल्टा. कैशलेस लेन-देन के बजाए देश बार्टर सिस्टम में लौट गया. शहरों की बात तो जाने दें, कम से कम गांव-देहात की यही स्थिति है. आगे बढ़ने के बजाए हमारा गांव-देहात इतिहास की ओर लौटने को मजबूर है, वरना भूखों मर जाएगा.

प. बंगाल के वर्दवान जिले के एक गांव से शाहिदा बीवी कोलकाता आयी हैं. गांव में गुजर करना मुश्किल हो गया है. नकदी की तंगी से खाने के लाले हैं. बेटा परदेश में मजदूरी करता है. बेटी का ब्याह कोलकाता में हुआ है. घर पर अकेली शाहिदा किसी तरह लोकल ट्रेन के किराए के लिए कुछ पैसे का जुगाड़ करके यहां पहुंच गयी. बताती है उसके गांव मजीदा में एक किलो धान दस रु. होता है. बचत के पैसे से 4 किलो 400 ग्रा. धान उसने जमा किया था. अब उसी 4 किलो 400 ग्रा. के बदले दस रु. का मूढ़ी, 12 रु. का चीनी और और दस रु. का मसूर दाल ले आयी थी. इस हिसाब से शशहिदा  के नाम के खाते में 12 रु. जमा थे. अब घर पर खाने को कुछ था नहीं, इसीलिए दूकानदार से सात दिन झगड़ा करके अपने 12 रु. लेकर वह कोलकाता जंवाई के पास चली आयी.

जाहिर है नकदी की कमी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था डावांडोल है. बीरभूम के गांव शालजोड़ा में भी गांववालों ने अपने स्तर पर विनिमय व्यवस्था चालू कर लिया है. नोनीबाला, आारती मंडल, बिशु हालदार जैसे लोग इस व्यवस्था के तहत अन्न जुटा पा रहे हैं. लेकिन वह भी कितने दिनों तक हो सकता है – इन्हें खुद भी पता नहीं. हालांकि इस कवायद के पीछे शालजोड़ा के दो बुजुर्ग हैं. बताया जाता है एक लगभग 60 साल का मोदी (किरानावाला) अब्दुल गनी है और दूसरी उम्रदराज एक महिला तहसेना बीवी. ये दोनों गांव में किराना का दूकान चलाते हैं. शालजोड़ा गांव के लोगों के लिए ये बड़ा सहारा है. इसी किराना दूकान के बल पर बंगाल और झारखंड ‍की सीमा में बसे लोगों के लिए दिलासा है. ये दोनों दूकानदार विनिमय व्वयस्था के तहत तो कभी उधारी पर सामान दे देते हैं. इनसे हर परिवार को कुछ-न-कुछ जरूर मिल जाता है. पर जाने कब तक!

अब्दुल गनी कहते हैं कि गांव का छोटा दूकान है. इससे पहले बहुत ही कम मात्रा में लोग यहां खरीदारी करते थे. कुछ ही नियमित ग्राहक थे. लेकिन उनकी खरीदारी छिटपुट ही होती थी. और गांव कुछ लोग, जिनकी माली स्थिति अच्छी है वे अक्सर गांव से बाहर शहरों से अपना सामान ले आते थे. लेकिन अब नकदी की मार सब झेल रहे हैं. हर घर में संकट है. जो लोग नियमित ग्राहक हुआ करते थे, उन्हें उधारी पर समान दे देते हैं. बाकी लोगों से धान के बदले सामान देते हैं.

दस रु. किलो धान के बदले विकास परीदा ने 3 किलो 100 ग्राम धान के बदले 23 रु. का चाय, चीनी और बिस्कुट खरीदा. आठ रु. जमा हैं. बाद में वह इतने कीमत का कुछ और ले जाएगा. हालांकि उल्टा भी हो रहा है. कोई कम धान देकर ज्यादा सामान ले जा रहे हैं. उनकी बाकी रकम उधारी के तौर पर खाते में दर्ज कर लिया जा रहा है.

इसी तरह बंगाल के ज्यादतर गांव में धान कटाई का काम चल रहा है. मजदूर मजदूरी के बदले धान घर ले जा रहे हैं. हालांकि विनिमय में केवल धान का ही लेनदेन नहीं हो रहा है, बल्कि हंस, बत्तख या मुर्गी के अंडे का भी इस तरह विनिमय हो रहा है. और इसी तरह रोजमर्रा की जरूरत – कम से कम खाने का जुगाड़ लोग कर रहे हैं.

इस व्यवस्था से फिलहाल राहत भले ही मिल जा रही है, लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चलनेवाला. ताहसेना का कहना है कि ऐसा पहले कभी हुआ नहीं, जैसा अब हो रहा है. जल्द ही वह स्थिति सामने आएगी जब दूकान से सिमित चीजें ही उपलब्ध होंगी. जिनके यहां से दूकान में माल आता है, उसने भी हाथ खड़ा कर दिया है. उसे भी नकदी चाहिए, तभी सामान देगा.

गांववालों का दिन भले ही ऐसे गुजर रहा है. लेकिन जल्द ही उन्हें लगेगा कि वि‍निमय वस्तु के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं. हो सकता है एक पक्ष को सामान चाहिए, दूसरे को न हो. ऐसी ही कई तरह की दिक्कतों के चलते बार्टर सिस्टम ठप्प हुआ और फिर मुद्रा का प्रचलन शुरू हुआ. आज जब ग्लोबल विलेज की  बात की जाती है, मोदी सरकार ने देश की जनता को पीछे इतिहास में धकेल दिया है.

शालजोड़ा के किसलय समाजदार का कहना है कि गांव में लगभग 80 किसानी से जुड़े परिवार हैं. यह समय धान कटाई का है तो कम से कम धान लगभग हर घर में मौजूद है. इसीलिए हर घर में कुछ खाने का जुगाड़ हो रहा है. लेकिन ज्यादा दिनों ‍तक ऐसा नहीं चला जा सकता. और भी कई तरह की जरूरतें हैं. नकदी के बगैर जीवन नहीं चलता. 

वहीं चंदन मंडल का कहना है कि वैसे ही इस गांव में प्रवेश के लिए पहले झारखंड के दो गांवों को पार करना होता है. यहां एटीएम तो दूर, डाकघर भी गांव से 14 किमी दूर है. ग्रामीण बैंक आठ किमी. की दूरी पर है. राष्ट्रीकृत बैंक 16 किमी. की दूरी पर. इंजमाम हुसैन, शरद बाउरी जैसे कुछ किसान खेती-बारी का काम छोड़ कर बैंक व डाकघर में अपने पुराने नोट जमा करने में सफल रहे हैं, लेकिन नकदी की किल्लत बरकरार है. शोभन बाउरी, अताळल शेख का कहना है कि धान कटाई हो चुकी है. इनकी बिक्री करके रकम मिलता – लेकिन फिलहाल वह रास्ता भी बंद है.

तरुला बाउरी का कहना है कि गांव में किराना दूकान से मदद मिल जाती है तो चूल्हा जल रहा है. लेकिन फिर भी नकदी की जरूरत तो है. बीमारी-सिमारी में क्या करेंगे? गांव के लोगों का रोजगार धान बिक्री और खेत-मजदूरी ही है. धान की बिक्री उधारी पर हो रही है. चिंता इस बात की है एक समय के बाद न तो धान रहेगा और न नकदी. तब क्या होगा?

जवाब दे रहा धैर्य

यह तो हुई देश की एक तस्वीर. दूसरी तस्वीर शहर की है. अब जनता का धैर्य जवाब दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आगाह किया था कि आनेवाले समय में गली-गली में दंगे होंगे. प. बंगाल से इसकी शुरूआत हो चुकी है. वह भी नवंबर महीने के आखिरी दिन हावड़ा के जगदीशपुर में एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नाराज लोगों ने तोड़फोड़ की. बैंक का एटीएम पर भी हमला हुआ. दरअसल, सुबह से लोग कतार में खड़े थे. यह कतार हजार के करीब पहुंच गयी. पैसे किसीको नहीं मिले. अंत में दोपहर तीन बजे बैंक की अओर से घोषणा की गयी कि पैसे नहीं पहुंचे हैं.

दिसंबर शुरू हो गया है. इस महीने के पहले सप्ताह में जाने क्या होगा. 8 नवंबर को जब प्रधानमंत्री ने नोट बैन की घोषणा की थी, तब ज्यादातर लोगों ने महीने के खर्च के लिए एकमुश्त रकम निकाल लिया था. लेकिन दिसंबर महीने में असली दिक्कत पेश आनेवाली है.

काजल जाना गैरसरकारी कंपनी में 12 हजार रु. के पगार मिलते हैं. इसी रकम में पांच सदस्यों के परिवार का खर्च चलाना पड़ा है. बेटी की पढ़ाई का खर्च, पिता के लिए दवा, राशन, नौकरी में आनेजाने का खर्च. ड्यूटी छोड़ के हर रोज कतार में खड़ा नहीं हुआ जा सकता. ज्यादातर एटीएम में पैसे नहीं है.

प्रदीप कुमार पुरकास्यत निजी बीमा कंपनी में 80 हजार रु. के  वेतन पर काम करते हैं. बच्चों की पढ़ाई मां-पिता जी की दवाई, राशन, पेट्रोल का खर्च घर की ड्राइवर और कामवाली का पगार वगैरह हर महीने का खर्च कम से कम 50 हजार रु. है. इस महीने यह खर्च कहां से पूरा होगा – इसकी चिंता है. बताते हैं कि जीवन में पहली बार छह घंटा कतार में खड़ा होकर भी पैसे नहीं मिले.

श्यामल सेन निजी कंपनी में 25 हजार रु. पगार. सात सदस्यों का परिवार. राशन, बच्चों की पढ़ाई, पत्नी की दवा-डॉक्टर की फीस, कामवाली का पगार, दफ्तर जाने-आने का खर्च – हर महीने 22 हजार का खर्च. कहते हैं कि एक महीना होने को चला. स्थिति कमोवेश एक जैसी ही है. बल्कि खराब ही. महीने के शुरू में नकदी की जरूरत सबसे बड़ी जरूरत है. बच्चों के स्कूल में फीस के लिए नकदी चाहिए. काम वाली का पगार नकदी, आने-जाने का खर्च नकदी, साग-सब्जी के लिए नकदी चाहिए. दवा-डॉक्टर का खर्च नकदी चाहिए. कहां से, कैसे पूरा पड़ेगा. महीने के शुरू में ही पंद्रह हजार निकाल लेते हैं.

जाहिर है बंगाल ही नहीं, नकदी की कमी से पूरा देश जूझ रहा है. आनन-फानन में मोदी सरकार ने पुराने नोटों को गताल खाते में तो डाल दिया, लेकिन नए नोटों का इंतजाम हो नहीं पाया. हालांकि मोदी जी और आरबीआई ने बार-बार एलान किया कि नकदी की कोई कमी नहीं है. 9 नवंबर के बाद से 22 दिनों के बाद भी हर रोज बैंकों में नकदी की कमी का एहसास हो रहा है. गांव-देहात की स्थिति बद से बदतर है. कमोवेश 9 नवंबर जैसे ही हालत हैं.

कैशलेश का शिगूफा

बहरहाल, सरकार अच्छी तरह जानती थी कि नकदी की कमी पेश आनेवाली है और सरकार के इस कदम की आलोचना होनी ही है. इसीलिए सरकारी नारा दिया गया – गो कैशलेस. सरकार ने शहरी जनता का ही ध्यान रख कर गो-कैशलेस का प्रचार किया. भारत का गांव-देहात अभी तक इतना विकसित नहीं हुआ है कि इन कुछ दिनों में स्टार्मफोन और मोबाइल ऐप की दुनिया इनके लिए एकदम से आसान हो जाए. भारत का जन-जन अभी तक प्लास्टिक मनी या एटीएम का अभ्यस्त नहीं हुआ है. फिर ऐप तो इनके लिए टेढ़ी खीर ही है. शायद इसी कारण गांव-देहात ने फौरी राहत के लिए एक समानांतर व्वस्था वस्तु विनिमय के तौर पर कर ली है.  

कहानी 2: बाल यौन उत्पीड़न पर बेहतरीन फिल्म

सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘कहानी 2: दुर्गारानी सिंह’ से यह बात साफ हो जाती है कि बेहतरीन पटकथा, बेहतरीन निर्देशन और कलाकार की बेहतरीन परफॉर्मेंस के बल पर सामाजिक मुद्दों पर बेहतरीन फिल्म बन सकती है.

फिल्म की कहानी शुरू होती है, कोलकाता के पास चंदन नगर में रह रही विद्या सिन्हा के घर से जो अपनी 14 वर्षीय अपाहिज बेटी मिनी के साथ रह रही है. मिनी का ईलाज भी चल रहा है. डॉक्टर की सलाह पर विद्या अपनी बेटी मिनी को इलाज के लिए अमरीका ले जाने की तैयारी में है. पासपोर्ट बन चुके हैं. विद्या सिन्हा सुबह नर्स का इंतजार करते करते ऑफिस चली जाती है. ऑफिस में ही विद्या सिन्हा को पता चलता है कि अमरीका के डॉक्टर से मिलने का दिन व तारीख तय हो चुकी है.

जब वह ऑफिस से घर लौटती है, तो मिनी घर पर नहीं मिलती है. विद्या सिन्हा के मोबाइल पर एक महिला का फोन आता है कि कोलकाता में आकर अपनी बेटी को ले जाओ. विद्या अपनी बेटी मिनी को लेने के लिए घर से निकलती है, मगर रास्ते में एक कार उसे टक्कर मार देती है. विद्या सिन्हा अस्पताल पहुंच जाती है, जहां वह कोमा में जा चुकी है. डॉक्टर का मानना है कि छह सात दिन में वह कोमा से बाहर आ जाएगी. इस दुर्घटना के केस की जांच करने के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह (अर्जुन रामपाल) पहुंचता है, जिसके मुंह से विद्या सिन्हा को देखते ही दुर्गा रानी सिंह (विद्या बालन) का नाम निकलता है. पर डॉक्टर कहता है कि यह विद्या सिन्हा है.

इंद्रजीत सिंह जांच शुरू करता है. वह विद्या सिन्हा के घर पहुंचता है, जहां उसे विद्या सिन्हा उर्फ दुर्गारानी सिंह की डायरी मिलती है. इस डायरी से ही पता चलता है कि कभी दुर्गारानी सिंह और इंद्रजीत सिंह पति पत्नी थे. दो वर्ष के बाद दोनों अलग हो गए थे. दुर्गारानी सिंह के अनुसार इंद्रजीत सिंह उससे नफरत करता है. जबकि अब इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी रश्मि (मानिनी चड्ढा) व बेटी सिमरन के साथ खुश है.

विद्या सिन्हा उर्फ दुगारानी सिंह की डायरी के अनुसार कोलकाता में रहने वाली दुर्गारानी सिंह (विद्या बालन) एक स्कूल में रिसेप्शनिस्ट हैं. जहां मशहूर व अति संपन्न दीवान परिवार की बेटी छह वर्षीय मिनी पढ़ती है. मिनी (नायशा खन्ना) को उसकी कक्षा की शिक्षक हर दिन मिनी की शिकायत के साथ प्रिंसिपल के ऑफिस ले जाती है. और डरी व सहमी मिनी को हमेशा दुर्गारानी सिंह ऑफिस के सामने ही बैठना पड़ता है. मिनी पर आरोप है कि मिनी पढ़ने में रूचि नहीं रखती और कक्षा में सोती रहती है. होमवर्क करके नहीं लाती.

दुर्गारानी सिंह के मन में उत्सुकता जागती है और वह एक दिन मिनी के नजदीक पहुंचकर उससे सच जानने का प्रयास करती है. मिनी कह देती है कि रात में उसे सोने को नहीं मिलता. पर तभी ड्राइवर उसे लेने आ जाता है. उसके बाद मिनी से सच जानने के लिए दुर्गारानी सिंह योजना बनाती है. वह झूठ बोलकर उसकी स्कूल शिक्षक बनकर मिनी को उसके घर पर ट्यूशन पढ़ाने जाने लगती है.

दुर्गारानी सिंह की जिंदगी में अरूण नामक युवक है. दुर्गारानी सिंह चाहती है कि इंदर तो कभी उसका हो नहीं सका, अब वह अरूण के साथ नई जिंदगी की शुरूआत कर सकती है. मिनी को ट्यूशन पढ़ाते पढ़ाते अंततः दुर्गारानी सिंह को पता चलता है कि मिनी के मोहित (जुगल हंसराज) चाचा उसका शारीरिक व यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. दुर्गारानी सिंह, पुलिस में मोहित व मिनी की दादी (अम्बा सन्याल) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है. पुलिस जांच करने आती है और मोहित से बात करने के बाद उन्हें छोड़ देती है. जबकि मोहित व मोहित की मां, दुर्गारानी सिंह पर चोरी का इल्जाम लगा देते हैं. दुर्गारानी सिंह की स्कूल की नौकरी चली जाती है. मोहित व मिनी की दादी, दुर्गारानी सिंह को मरवाने की सुपारी दे देते हैं.

उधर अरूण, दुर्गारानी सिंह का स्पष्ट जवाब न मिलने पर लंदन चला जाता है. मिनी की दादी और मोहित, मिनी को इतना प्रताड़ित करते हैं कि वह छत से कूद जाती है. और उसका पैर फ्रैक्चर हो जाता है. उपर से उसकी दादी अस्पताल में मिनी को एक इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सुलाना चाहती है, पर ऐन वक्त पर दुर्गारानी सिंह अस्पताल पहुंचकर दादी को मारकर मिनी के साथ कोलकाता से भागकर चंदन नगर पहुंच जाती है.

अस्पताल में कोमा से बाहर आते ही विद्या उर्फ दुर्गारानी सिंह बेटी मिनी को बचाने के लिए निकल पड़ती है. उधर पुलिस भी दुर्गारानी सिंह के पीछे पड़ी है. कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं. पता चलता है कि मिनी का अपहरण मिनी के मोहित चाचा ने ही करवाया है जो कि अंततः मारे जाते हैं. दुर्गारानी सिंह, मिनी को लेकर अमरीका के अस्पताल पहुंचती है.

यूं तो यह फिल्म एक रोमांचक फिल्म है. मगर यह फिल्म वर्तमान समय के अति ज्वलंत मुद्दे बाल यौन उत्पीड़न पर आधारित है. छह सात वर्ष की बालिकाओं के साथ उनके घर या रिश्तेदार या अतिकरीबी इंसान जब उनका शारीरिक व यौन शोषण करता है, उस वक्त वह बात बालिका की समझ में कुछ नहीं आता है. मगर जब वह बड़ी होती है, तो शादी के बाद भी उसकी जिंदगी तबाह होती है. इस बात को रेखांकित करने वाली इस फिल्म में एक बहुत प्यारा दृश्य है. जहां पर दुर्गारानी सिंह, मिनी को एक बालिका के प्रति प्यार व बाल यौन उत्पीड़न में अंतर समझाती है. फिल्म के कुछ संवाद काफी अच्छे बन पड़े हैं.

निर्देशक सुजॉय घोष इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि जिन विषयों या मुद्दों को लोग अपने घर की दरी के नीचे दबा देना ही उचित समझते हैं, उस पर निर्देशक ने खुलकर बात की है. विद्या बालन की तारीफ करनी पड़ेगी कि उन्होंने ऐसे विषय वाली फिल्म में अभिनय करने के लिए हामी भरी. फिल्म में कुछ अनुत्तरित सवाल भी हैं, कुछ कमियां भी हैं, जिन्हें सिनेमाई स्वतंत्रता के नाम पर नजरंदाज किया जा सकता है. सुजॉय घोष बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने बाल यौन उत्पीड़न के मुद्दे को काफी परिपक्वता के साथ फिल्म में उठाया है. ऐसा इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘हाईवे’ में नहीं कर पाए थे.

जहां तक अभिनय का सवाल है तो विद्या बालन ने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. बेटी की सुरक्षा का डर, गुस्सा, बेटी के प्रति सुरक्षा कवच बनने के अहसास को अपने चेहरे के भावों से व्यक्त कर विद्या बालन ने अद्भुत अभिनय क्षमता का परिचय दिया है.

क्लायमेक्स से पहले के कुछ दृश्यों मे तो विद्या बालन अभिनय के बल पर दर्शकों को अपना बना लेती हैं. काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म में अर्जुन रामपाल ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. वह वास्तविक पुलिस सब इंस्पेक्टर के किरदार को परदे पर साकार करने में इतना सफल रहे हैं कि फिल्म खत्म होने के बाद भी वह दर्शकों के दिमाग में रह जाते हैं. विद्या बालन के साथ ही नायषा खन्ना ने भी कमाल का अभिनय किया है. जुगल हंसराज का अभिनय ठीक ठाक ही रहा. इंद्रजीत सिंह के बॉस के किरदार में खराज मुखर्जी ने भी अच्छा परफॉर्म किया है.

फिल्म में पश्चिम बंगाल के मध्यम वर्गीय परिवेश को उकेरने में निर्देशक सुजॉय घोष पूरी तरह से सफल रहे हैं. कैमरामैन भी बधाई के पात्र हैं. फिल्म का संगीत प्रभावित नहीं करता.

इंटरवल से पहले दर्दनाक अतीत के साथ जिंदगी जी रही औरत, एक छह वर्ष की लड़की के व्यवहार की वजह से एक जुड़ाव महसूस करती है. और फिर कहानी इस तरह आगे बढ़ती है कि दर्शक फिल्म का एक भी दृश्य आंखों से ओझल नहीं होने देना चाहता. काफी लंबे समय बाद कोई फिल्म आयी है, जिसका पहला भाग लोगों को अपनी तरफ खींचता है. इंटरवल के पहले जो रोमांच पैदा होता है, उसे इंटरवल के बाद बरकरार रखने में निर्देशक असफल हो जाते हैं. इंटरवल के बाद फिल्म पर से कुछ समय के लिए निर्देशक की पकड़ कमजोर हो जाती है. कुछ घटनाक्रम का अंदाजा पहले से लगाया जा सकता है, पर इससे फिल्म की गति या फिल्म की रोचकता ज्यादा बाधित नहीं होती है.

तर्कशीलता और दया के साथ एक संवेदनशील विषय से निपटने वाली दुर्लभ फिल्मों में से एक गिनी जाएगी. यह एक ऐसी फिल्म है, हर माता पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चेा को अपने साथ ले जाकर दिखाए. यह फिल्म कहीं न कहीं बच्चों में बाल यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूकता लाएगी.

दो घंटे दस मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘कहानी 2’ का निर्माण ‘बाउंड स्क्रिप्ट मोशन पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है. इसके निर्माता सुजॉय घोष और जयंतीलाल गड़ा हैं. निर्देशक सुजॉय घोष, पटकथा लेखक सुजॉय घोष, संवाद लेखक रितेश शाह, कहानीकार सुजॉय घोष व सुरेश नायर, संगीतकार क्लिंटन सेरेजो, कैमरामैन तपन बसु हैं.

अहान को मिल रहा है स्टार किड होने का फायदा या…

मशहूर अभिनेता, फिल्म निर्माता, व्यवसायी और अब इंटरनेट आधारित कास्टिंग एजंसी ‘‘एफ द काउच’’ की शुरूआत कर चुके सुनील शेट्टी के बेटे अहान किसी सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं, मगर वह चर्चा के केंद्र में हैं.

बॉलीवुड में चर्चा गर्म है कि अहान को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म से बतौर अभिनेता लॉन्च करने का मन बनाया है. मजेदार बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला ने अभी तक अहान के साथ बनायी जाने वाली फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

वह इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा सितंबर 2017 में करेंगे. मगर मीडिया में यह बात प्रचारित हो रही है कि साजिद नाडियाडवाला ने ही अहान को अभिनय की खास ट्रेनिंग लेने के लिए लंदन भेजा है.

सूत्र दावा कर रहे हैं कि फिल्म की घोषणा करने या कैमरे के सामने अहान को परफार्म करते हुए देखने से पहले ही साजिद नाडियाडवाला, अहान से इस कदर प्रभावित हो चुके हैं कि उन्होंने अहान को अपनी कंपनी की आगामी तीन फिल्मों में अभिनय करने के लिए अनुबंधित करने का मन बनाया है. एक सूत्र यहां तक दावा कर रहा है कि साजिद नाडियाडवाला ने अहान को तीन फिल्मों के लिए अनुबंधित कर लिया है. यानी कि स्टार पुत्र होने की वजह से अहान को अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन मौके मिलने वाले हैं.

फिलहाल, अहान लंदन में चार माह तक रहकर वहां ट्रेनिंग लेते हुए अपनी अभिनय व एक्शन प्रतिभा को निखारेंगे. उसके बाद वह भारत आकर कुछ ट्रेनिंग लेंगे. तब सितंबर 2017 में उनकी फिल्म की घोषणा की जाएगी. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2017 में शुरू होगी.यह एक्शन प्रधान रोमांटिक फिल्म होगी.

स्टार पुत्र होने की वजह से ही अहान को कई फायदे मिल रहे हैं. अहान की बहन आथिया शेट्टी को लेकर फिल्म ‘हीरो’ का निर्माण करने वाले अभिनेता सलमान खान भी अहान का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं.सलमान खान ने अपने ट्वीटर पर अहान की तस्वीर डालते हुए लिखा है-‘‘अहान तुम बहुत अच्छे लग रहे हो. बॉलीवुड में तुम्हारा स्वागत है.’’

डिप्रेशन में हैं तो करें फेसबुक, ट्विटर का इस्तेमाल

सोशल नेटवर्किंग साइटों पर समय बिताना अभी भी समय की बर्बादी समझी जाती है. इस पर अधिक समय गुजारना मानसिक स्वास्थ्य पर अमूमन नकारात्मक प्रभाव डालता है, ऐसा समझा जाता है. लेकिन एक नए अध्ययन ने इन सारी बातों को सिरे से नकार दिया है और एक अलग ही पक्ष सामने रखा है. इनके मुताबिक कुछ लोगों के लिए फेसबुक और ट्विटर अवसाद को नियंत्रित करने का एक साधन हो सकता है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.

अध्ययन के मुताबिक, किसी व्यक्ति के स्वस्थ होने में सोशल नेटवर्किंग का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है. पत्रिका 'साइबरसाइकोलॉजी, बिहैवियर एंड सोशल नेटवर्किंग' में प्रकाशित अध्ययन बताता है कि सोशल नेटवर्किंग साइटों और अवसाद के बीच बेहद जटिल संबंध हैं और कुछ लोग वर्चुअल मीडिया से भी सामाजिक समर्थन का फायदा उठाते हैं.

ब्रिटेन के लैनकास्टर यूनिवर्सिटी के डेविड बेकर और गुईलेरमो पेरेज द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक, इस जटिल संबंध पर मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, व्यवहार तथा व्यक्तिगत कारणों का प्रभाव पड़ सकता है. निष्कर्ष के मुताबिक, चिकित्सकों को अपने मरीजों को यह सलाह देनी चाहिए कि वे दवा के अलावा, सोशल सपोर्ट सिस्टम का भी सहारा लें.

अब वॉट्सएप में भेज पाएंगे 10 से ज्यादा फोटोज

अगर आप वॉट्सएप यूजर हैं तो आपको मालूम ही होगा कि यह मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से अपना अपडेट जारी करता रहता है. अभी हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर जोड़ा गया है. इसके अलावा लगातार इसमें लगातार कई सारे अपडेट आ रहे हैं.

हालांकि, अभी भी इसमें एक साथ 10 से ज्यादा फोटो सेंड करने की सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब ये है कि यदि अपको 50 फोटो सेंड करने हैं, तो उन्हें 10-10 फोटो करके 5 बार में सेंड करना होगा. लेकिन अब YouTube पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें व्हाट्सएप पर एक साथ ढेर सारे फोटो भेजने की ट्रिक बताई गई है.

Lucky Patcher एप

वीडियो में Lucky Patcher एप के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से व्हाट्सएप पर 10 से ज्यादा फोटो एक बार में सेंड करने की ट्रिक बताई गई है. जिसको यूज कर आप भी यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

Apk फाइल करनी होगी इंस्टॉल

आपको बता दें कि Lucky Patcher एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन एंड्रॉइड यूजर्स इस एप को Apk फाइल की मदद से इन्स्टॉल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम Apk फाइल को इन्स्टॉल करने की परमिशन नहीं देता. इस फाइल से फोन के OS के साथ दूसरी सेटिंग्स भी बदल सकती हैं ऐसे में Apk फाइल आपको अपनी रिस्क पर इंस्टॉल करनी होगी.

नए वर्जन में आ सकता है ये फीचर

व्हाट्सएप ने पिछले महीने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए BETA वर्जन जारी किया था. इस वर्जन में सबसे पहले वीडियो कॉलिंग दी गई थी. इसके साथ सेल्फी LED स्क्रीन के साथ फोटो एडिटिंग टूल और GIF बनाने का फीचर भी दिया गया. हालांकि, अब सभी स्मार्टफोन पर नॉर्मल अपडेट पर भी ये फीचर आ रहे हैं. इसके अलावा एकबार में 10 से ज्यादा फोटो सेंड करने के फीचर के लिए यूजर्स को इंतजार है.

हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं, पर बच्चे नहीं हुए. क्या हमें आईवीएफ की मदद लेनी चाहिए.

सवाल

मेरी उम्र 27 साल और पति की 30 साल है. हमारी शादी को 5 साल हो चुके हैं. हम लोगों की रिपोर्ट नौर्मल आई है. पति के शुक्राणुओं की संख्या भी लगभग 90 मिलियन आई है, बावजूद इस के हम संतान सुख से वंचित हैं. क्या हमें आईवीएफ तकनीक की मदद लेनी चाहिए?

जवाब

आप को घबराने की जरूरत नहीं है. चूंकि आप के पति के शुक्राणुओं की संख्या ठीक है, इसलिए आप को आईयूआई तकनीक की दरकार नहीं है. लेकिन आप के लिए बढि़या विकल्प आईवीएफ है. इस तकनीक की मदद से संतान सुख की प्राप्ति कर सकते हैं. हां, इस बात का ध्यान रखें कि इस तकनीक के लिए किसी अच्छे चिकित्सक से ही संपर्क करें.

 

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर लगा 15000 डॉलर का जुर्माना

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है. तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन और बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर लगभग 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि कथित तौर पर इन्होंने अपने होटल के कमरे में महिला अतिथियों को बुलाकर अनुशासन का गंभीर उल्लंघन किया था.

सूत्रों के मुताबिक मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मैदान के बाहर अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के लिए तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन और बल्लेबाज शब्बीर रहमान दोनों पर लगभग 15000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेटरों के रूप में उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह बांग्लादेशी खिलाड़ी पर अनुशासनात्मक मामले में अब तक का सबसे अधिक जुर्माना है.

बरिसाल बुल्स की ओर से बीपीएल में खेलने के लिए मिलने वाली अल अमीन की अनुबंध राशि का यह 50 फीसद है. शब्बीर पर अनुबंध राशि का 30 फीसद जुर्माना लगा है. वह राजशाही किंग्स की ओर से खेलते है.

शब्बीस और अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद पर मैदान में भिड़ने के लिए मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना भी लगाया है. शहजाद को दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

ट्रंप की नीतियों पर अनुमान की अटकलों से बाजार में अस्थिरता

बौंबे स्टौक एक्सचेंज यानी बीएसई के लिए माहौल उथलपुथल भरा रहा. नवंबर से बाजार में फिर तेजी लौटी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1,000 और 500 के नोट अचानक प्रचलन से बाहर करने की घोषणा से बाजार में हाहाकार मच गया. शुरुआत में ही बाजार गहरा गोता लगाते हुए सूचकांक 1,700 अंक तक ढह गया. इसी बीच सरकार की बेहतर आर्थिक सुधारों की नीति और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बाजार उबरने लगा और शाम तक 339 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

नैशनल स्टौक एक्सचेंज यानी निफ्टी भी 541 अंक की गिरावट से उबर कर 111 अंक की बढ़त पर बंद हुआ. बाजार में पुराने नोटों के बंद होने से तरलता की भारी कमी रही लेकिन विदेशी निवेश बढ़ने की संभावना तथा कालाबाजारी और जाली नोटों पर नकेल कसने की रणनीति तथा ट्रंप की जीत से विश्व बाजार के उत्साहवर्द्धक माहौल का बीएसई सूचकांक पर भी सकारात्मक असर पड़ा और बाजार तेजी पर बंद हुआ. टाटा समूह में मचे घमासान के कारण टाटा के शेयरों में 19 प्रतिशत की गिरावट रही. ट्रंप की औद्योगिक नीतियों को ले कर लगाए जा रहे अनुमान और अटकलों तथा उन की जीत पर अमेरिका में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद बीएसई का सूचकांक11 नवंबर को 700 अंक तक ढह गया.

 

किससे क्या छिपा रहे हैं रितिक रोशन

पिछले एक डेढ़ माह से रितिक रोशन की कार्यशैली में बहुत बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. अब तक अममून वह जहां भी जाते थे, उनके साथ उनका अपना स्टाफ यानी कि एक ब्वाय, मैनेजर व कुछ सिक्यूरिटी गार्ड हुआ करते थे. यहां तक कि जब वह विदेश यात्रा पर निकलते थे, तब भी उनके साथ उनके निजी सिक्युरिटी गार्ड के अलावा तीन चार लोग हुआ करते थे. लेकिन पिछले एक डेढ़ माह से रितिक रोशन मुंबई में भी घर से बाहर अकेले ही निकलते हैं. वह निर्माता या निर्देशक से मुलाकात करने के लिए भी अकेले ही जाने लगे हैं.

इतना ही नहीं इन दिनों रितिक रोशन सिंगापुर की यात्रा पर हैं. सूत्रों की माने तो सिंगापुर जाते समय भी रितिक रोशन अकेले ही गए. इस बार वह अपने साथ अपने स्टाफ के किसी शख्स को नहीं ले गए. रितिक रोशन सिंगापुर में कहां घूम रहे हैं, कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं, होटल में भी उनके साथ कौन होता है, इसकी भनक तक किसी को नहीं मिल रही है.

इससे बौलीवुड में चर्चाओं का दौर गर्म हो चुका है. लोग कयास लगा रहे हैं कि आखिर रितिक रोशन किससे और क्या छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. बौलीवुड का एक सूत्र तो यहां तक कह रहा है कि रितिक रोशन ने अपनी निजी जिंदगी की किसी हकीकत को छिपाने के लिए यह कदम उठाया है. यदि सूत्र का यह दावा सही है, तो इसके मायने यह हुए कि अब रितिक रोशन को अपने निजी स्टाफ पर भी भरोसा नहीं रह गया..क्या उन्हे इस बात का डर सता रहा है कि उनके निजी जीवन का कोई सच उनका स्टाफ मीडिया तक पहुंचा सकता है..मतलब यह कि बौलीवुड में जितने लोग उतनी तरह की बातें हो रही है.. 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें