क्या आपको पता हैं कि गूगल एक नया फिचर लेकर आ रहा है, इस नये फिचर की वजह से इस साल के अंत तक गूगल हिंदी में बोलने लगेगा, गूगल ने खुद इस बात जानकारी दी है कि गूगल का डिजिटल असिस्टेंट सौफ्टवेअर इस साल के अंत तक 30 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा. गूगल ने इस बाबत जानकारी अपनी एक ब्लौग पोस्ट में दी है.

क्या है गूगल असिस्टेंट सौफ्टवेअर

गूगल असिस्टेंट एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सौफ्टवेअर है जो डिवाइस के स्पीकर्स से कनेक्ट रहता है. खबरों के मुताबिक अब इस सौफ्टवेअर में कई भाषाओं को सपौर्ट करने की क्षमता जोड़ी जाएगी. इसके बाद अंग्रेजी के अलावा कोई और भाषा बोलने वाले लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

गूगल के वाइस प्रेजिडेंट निक फौक्स ने अपनी ब्लौग पोस्ट में बताया गया है, 'इस साल के अंत तक गूगल असिस्टेंट 30 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा. इसके बाद इसकी पहुंच 95 पर्सेंट ऐंड्रायड यूजर्स तक होगी. अगले कुछ महीनों में हम ऐंड्रायड और आईफोन्स के लिए गूगल असिस्टेंट को डैनिश, डच, हिंदी, इंडोनेशियन, नौर्वियन, स्वीडिश और थाई लाने जा रहे हैं. इसके बाद इस साल में अन्य भाषाओं में भी गूगल असिस्टेंट लाया जाएगा.'

फौक्स ने बताया है कि पहले इसमें मल्टीलिंगुअल औप्शन केवल इंग्लिश, फ्रेंच और जर्मन में उपलब्ध होगा. इसके बाद समय के साथ यह अन्य भाषाओं को भी सपौर्ट करने लगेगा. अभी गूगल को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के मामले में ऐमजौन, माइक्रोसौफ्ट, ऐपल, सैमसंग और अन्य कंपनियों से तगड़ा कौम्पिटिशन मिल रहा है. ऐमाजौन ने ऐलेक्सा पावर्ड स्पीकर्स के जरिए इस मामले में बढ़त ले ली है. इसलिए गूगल ने यह कदम ऐमाजौन के ऐलेक्सा पावर्ड हार्डवेअर से मुकाबला करने के लिए उठाया है. ऐलेक्सा अभी तक केवल इंग्लिश में काम करता है जबकि गूगल असिस्टेंट अभी तक 8 भाषाओं को सपौर्ट कर रहा है और अब इसमें इजाफा हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...