मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गोप्रो’(GoPro) ने भारत में अपना वाटरप्रूफ कैमरा लौन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरा का नाम ‘हीरो’ (HERO) रखा है. कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा. ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वौयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत में कैमरे की बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है.
कीमत
GoPro HERO की भारत में कीमत 18,990 रुपये तय की गई है. फ्लिपकार्ट ने GoPro HERO एक्शन कैमरा को अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर रखा है.
फीचर्स
- कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है.
- इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है.
- डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकौर्डिंग की जा सकती है.
- कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है.
- गो प्रो हीरो में 95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320×480 पिक्सल है.
- डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरा 117 ग्राम भारी है.
भारत में गो प्रो के तीन कैमरा पहले से ही उपलब्ध हैं. इनमें, HERO6 Black, HERO5 Black और HERO5 Session शामिल हैं. इन कैमरे की क्रमश: कीमत 37,000 रुपये, 27,000 रुपये और 18,000 रुपये है.
फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए ये कैमरे हो सकते हैं पहली पसंद
Olympus OM-D E-M10 Mark II mirrorless camera
फीचर्स
- Olympus OM-D E-M10 Mark II मिरर लेस कैमरा है.
- कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है.
- इसमें 14-42 एमएम का जूम लेंस दिया गया है.
- कैमरा 60एफपीएस और 1080 पिक्सल के साथ फुल एचडी क्वालिटी देता है.
- इसमें 3 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन दिया गया है.
- कैमरे की कीमत करीब 32,325 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है).
Canon EOS Rebel T6
फीचर्स
- सिंगल लेंस रिफेक्स के तौर पर ये शानदार कैमरा है.
- कैमरे में 18 मेगापिक्सल का सेंसर है.
- इसमें ईएप-एस 18-55 एमएम आइएस जूम लेंस दिया गया है.
- कैमरा की मदद से 1080 पिक्सल की एचडी वीडियो रिकौर्ड की जा सकती है.
- डीएसएलआर कैमरे की कीमत करीब 28,086 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है).
Nikon D3400 DSLR camera
फीचर्स
- डिजिटल सिंगल लेंस रिफेक्स कैमरा के तौर पर निकौन का ये कैमरा बजट फ्रेंडली है.
- कैमरे में 24.2 मेगापिक्सल का सेंसर है.
- आपको पैकेज में 18-55 एमएम और 70-300 एमएम के एएफ-पी निकौन लेंसेस मिलेंगे.
- कैमरे का आइएसओ रेंज 100 से 25,600 का है.
- डीएसएलआर कैमरे की कीमत करीब 38,673 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है).
Yi M1 Mirrorless camera
फीचर्स
- Yi M1 एक मिररलेस इंटर चेंजबल कैमरा है.
- कैमरा 12-40 एमएम एफ3 5-5.6 जूम लेंस के साथ आता है.
- कैमरे में 20 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर है.
- कैमरे से 4k रिकौर्डिंग की जा सकती है.
- इसमें 3 इंच का एलसीडी टच स्क्रीन दिया हुआ है.
- कैमरे की कीमत करीब 22,673 रुपये है(कीमत में बदलाव हो सकता है).
VIDEO : करीना कपूर मेकअप लुक फ्रॉम की एंड का मूवी
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.