घर के भीतरी और बाहरी वायु प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए अत्याधुनिक उत्पाद और समाधान पेश करने वाले अग्रणी ई-कौमर्स पोर्टल क्लीन एयर स्टोर ने दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले बेहद प्रभावी प्रदूषण विरोधी मास्क रेस्पोकेयर का लौंच किया. यह बाजार में उपलब्ध एकमात्र मास्क है जो उपयोगकर्ता को पीएम 2.5 कणों और नाइट्रोजन डाई औक्साईड जैसी विशैली गैसों से बचाता है. रेस्पोकेयर मास्क ‘पोल्यूशन इंडीकेटर’ से युक्त है जो हवा में मौजूद नाइट्रोजन डाई औक्साईड गैस के स्तर के बारे में भी जानकारी देता है.

रेस्पोकेयर एंटी-पोल्यूशन मास्क निजी सुरक्षा का पहला उत्पाद है जो हवा में मौजूद हानिकारक औक्सीडाइज़िंग गैसों को उदासीन करने की क्षमता रखता है. बिल्ट-इन एन 98 और एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर से युक्त मास्क 5 पदों की फिल्ट्रेशन प्रणाली के साथ आता है, जिससे उपयोगकर्ता की सांस के साथ साफ हवा भीतर जाती है, इसमें दो फिल्ट्रेशन लेयर्स है जो हवा में मौजूद धूल के कणों को भी फिल्टर कर सकती हैं,

technology

इसका सक्रिय रेस्पो लेयर नाईट्रोजन डाई औक्साईड और सल्फर डाई औक्साईड जैसी विशैली गैसों को 90 प्रतिशत तक उदासीन कर देता है. इसके ‘इंडीकेटर सिस्टम’ का अनूठा डिज़ाइन हवा में मौजूद नाईट्रोजन डाई औक्साईड के स्तर को पहचान लेता है. इंडीकेटर का रंग हवा में मौजूद विशैली गैसों की मात्रा के आधार पर सफेद से बदलकर हल्का पीला या गहरा भूरा हो जाता है. इस तरह उपयोगकर्ता मास्क का रंग बदलने के बाद आधार मास्क को बदल सकता है.

रेस्पोकेयर एंटी-पोल्यूशन मास्क के लौंच पर बात करते हुए क्लीन एयर स्टोर की संस्थापक मिस शिवानी गुप्ता ने कहा, ‘‘हवा में मौजूद पीएम 2.5, पीएम 10 पार्टीकुलेट्स और विशैली गैसें सांस के साथ हमारे भीतर चली जाती हैं और फेफड़ों एवं दिल की बीमारियों का कारण बनती हैं. हम चाहते हैं कि लोग चाहे घर के भीतर रहें या बाहर वे गुणवत्तापूर्ण हवा में सांस ले सकें. दोपहिया वाहन, साइकल चलाते समय, सैर या जौगिंग करते समय उनकी सांस के साथ शुद्ध हवा ही अंदर जाए. भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देते हुए हमने एंटी-पोल्यूशन मास्क बाज़ार में उतारा है जो आपको खतरनाक गैसों से सुरक्षित रहेगा. बेहतरीन डिज़ाइन वाला यह स्टाइलिश मास्क आपके बाहरी प्रदूषित हवा से भी बचाएगा.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...