एप्पल ने बुधवार को 3 फोन लांच किए- आईफोन-Xएस, Xएस मैक्स और आईफोन-Xआर. इनके अलावा एप्पल वॉच की सीरीज 4 भी लांच की गई. आईफोन-Xएस औरXएस मैक्स डुअल सिम वाले फोन हैं. दोनों में ओएलईडी स्क्रीन है. आईफोन-Xआर में एलसीडी स्क्रीन है. 6.5 इंच स्क्रीन वाला मैक्स एप्पल का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है. इनमें डुअल कैमरा है. 12 एमपी वाइड एंगल कैमरा और 12 एमपी टेलीफोटो कैमरा. 10आर में सिर्फ एक कैमरा 12 एमपी वाइड एंगल वाला है. भारत में इनकी शुरुआती कीमत 76,900 से 1,09,900 रुपए है. यहां बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी. आईफोन-Xएस और Xएस मैक्स की बॉडी सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनी है. स्क्रीन में सबसे मजबूत ग्लास होने का दावा किया गया है. यह पुराने ए11 से 50% तेज होगा.

भारत में नए आईफोन के दाम

आईफोन XR -76,900

आईफोन XS - 99,900

*(शुरुआती कीमत)

XS मैक्स - 1,09,900

स्क्रीन साइज : आईफोन -10एस 5.8 इंच, 10एस मैक्स 6.5 इंच,

स्टोरेज : 64, 256, 512 जीबी.

बिक्री : Xएस और Xएस मैक्स की बिक्री अमेरिका में 21 सितंबर से और 10आर की 26 अक्टूबर से शुरू होगी. भारत में ये फोन अक्टूबर में ही मिल पाएंगे.

एप्पल वॉच सीरीज 4 : ईसीजी करने वाली दुनिया की पहली घड़ी, नए हार्ट रेट सेंसर भी

स्क्रीन साइज सीरीज 3 से 35% बड़ा है. इसमें 64 बिट प्रोसेसर लगाया गया है स्पीकर 50% ज्यादा आवाज वाला है. बैटरी 18 घंटे चलेगी. इसके लिए 14 सितंबर से ऑर्डर दिए जा सकेंगे. बिक्री 21 सितंबर से शुरू होगी. गिरने के बाद एक मिनट तक नहीं हिले तो घड़ी इमरजेंसी सर्विसेज को फोन कर देगी और आपकी लोकेशन भी बताएगी. हार्टबीट अनियमित या बहुत कम हुआ तो नोटिफिकेशन आएगा. वॉच के पीछे इलेक्ट्रोड लगाए गए हैं, इससे 30 सेकंड में ईसीजी कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...