एक रोबॉट के साथ सेक्स करने का आइडिया सुनने में साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगता है, लेकिन हर 5 में से 1 व्यक्ति इस आइडिया के बारे में सोचता है. एक ताजा सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे के अनुसार, 21% ब्रिटिश लोग रोबॉट से सेक्स करेंगे और हर 3 में से 1 व्यक्ति रोबॉट के साथ डेट पर जाएगा. फ्यूचर टेक्नॉलजी पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2050 तक इंसान का रोबॉट के साथ सेक्स करना एक आम बात हो जाएगी.

सर्वे में 18 साल के 2816 सेक्शुअली ऐक्टिव ब्रिटिश युवाओं पर सर्वे किया था. सर्वे में सवाल किया गया था कि वे साइबॉर्ग के साथ कौन-सी एक्टिविटी करना चाहेंगे. गौरतलब है कि साइबॉर्ग उस वस्तु को कहा जाता है जिनमें ऑर्गैनिक और बायोमकैट्रॉनिक बॉडी पार्ट्स होते हैं. तो इसके जवाब में रिसर्चर को अलग अलग जबाव मिला.

कुछ लोगों ने जवाब में साइबॉर्ग से सेक्स करने के लिए कहा था, रिसर्चर ने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा. उनमें से भी 72% लोगों ने कहा कि रोबॉट इस काम के लिए अच्छे रहेंगे, वहीं 28% ने कहा कि यह उनके लिए नया अनुभव होगा.

यह तकनीक डॉ. इयन पियर्सन की एक रिपोर्ट को फॉलो करता है, जिसमें डॉ. पियर्सन ने कहा था कि 2050 तक लोगों की नजर में रोबॉट्स से सेक्स करना इंसान की तुलना में ज्यादा आम बात हो जाएगी.

डॉ. पियर्सन ने कहा कि रोबॉट्स बिल्कुल इंसानों की तरह ही दिखेंगे. आने वाले समय में लोग अपने सेक्स बॉट्स को अपनी कार की तरह देखेंगे और उनपर हजारों रूपये खर्च कर देंगे. कुछ लोग रोबॉट्स को सिर्फ सेक्स के लिए ही खरीदेंगे. कुछ उनसे बाद में आकर्षित हो सकते हैं लेकिन सेक्शुअली अट्रैक्टिव रोबॉट्स ही ज्यादा प्रचलित हो पाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...