अक्सर यूजर्स फोन को चार्जिंग पर लगाकर अपने तकिए के पास सिरहाने रख लेते है. ताकि कोई जरूरी कॉल या मैसेज मिस न हो जाए. आपकी ये नॉर्मल आदत आपके लिए बहुत महंगी साबित हो सकती है. मोबाइल से निकलने वाली विकिरणें आपके मस्तिष्क पर बुरा असर डाल सकती है.
इतना ही नहीं चार्जिंग पर फोन लगाकर उसे अपने पास रखकर सोना आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसी ही एक घटना फिनलैंड में हुई. जहां एक महिला ने अपने फोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ दिया और सो गई, तभी मोबाइल फोन की बैटरी फट गई और फोन में आग लग गई. इसके कारण वहां गद्दे और चादर जल गए. प्राप्त खबरों के अनुसार, थोड़ी देर पहले महिला का बेटा उस मोबाइल से खेल रहा था. दुर्घटना होने के बाद महिला ने बताया कि हम एक बहुत बड़ी दुर्घटना से बच गए.
खबरों के अनुसार, महिला ने इस हादसे के लिए मोबाइल या इंश्योरेंस कंपनी से कोई संपर्क नहीं साधा लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा अक्सर दूसरे चार्जर से बैटरी चार्ज करने के कारण होता है या फिर स्मार्टफोन का पुराना होना भी ऐसी घटनाएं होने का बड़ा कारण बनता है.