गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार, स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस और इंटरनेट वाले गुब्बारों जैसे बड़े प्रॉजेक्ट्स के बारे में आपने सुना होगा. मगर इन चर्चित प्रॉजेक्ट्स के अलावा कंपनी के कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज भी हैं, जिन्हें बहुत से लोग यूज नहीं करते. क्योंकि बहुत से लोगों को इन प्रोडक्ट्स के बारे में पता ही नहीं है.
Google Art
अगर आप कलाप्रेमी हैं और आर्ट, पेंटिंग का शौक रखते हैं, तो ये सर्विस खास आपके लिए है. गूगल आर्ट पर आप दुनिया के विभिन्न संग्रहालयों में रखे आर्ट वर्क की हाई रेजॉलूशन तस्वीरें देख सकते हैं. अब पूरी दुनिया घूमना नामुमकिन सा है. तो ये प्रोडक्ट आपके काम आ सकता है.
Google Sky
अंतरिक्ष की सैर करने का सबसे अच्छा मौका आपको यहां मिलेगा. Google.com/sky पर जाकर आप NASA के सैटलाइट, सलोन डिजिटल स्काई सर्वे और हबल टेलिस्कोप की तस्वीरों के जरिए ब्रह्मांड के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं.
Google Scholar
अगर आप नई खोजों के के बारे में पढ़ने का शौक रखते हैं, तो इस सर्विस का इस्तेमाल जरूर करें. प्रोफेशनल जर्नल्स और पेपर्स से इन्फर्मेशन सर्च करना गूगल स्कॉलर से बहुत आसान है.
Google Keep
कभी कभी हमारे पास इतना सारा काम आ जाता है कि हमें कब क्या करना है, ये भूल जाते हैं. इस ऐप की मदद से आपका कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहेगा. गूगल कीप एक बेहतरीन 'नोट्स' और 'रिमाइंडर' ऐप है. यह डेस्कटॉप और स्मार्टफोन्स दोनों पर काम करता है.
Timer
आप गूगल पर टाइमर सेट कर सकते हैं. इससे टाइम अप होने पर अलार्म भी बचेगा. इसके लिए आपको Timer के बाद वह टाइम लिखना होगा, जब आप अलार्म बजाना चाहते हैं. जैसै Timer 1 minute. सर्च के साथ साथ स्टोपवाच की भी सुविधा देता है गूगल.
Google Books
किताबी किड़ों के लिए है खास है यह प्रोडक्ट. Google Books n Gram Viewer एक फन टूल है, जिसके जरिए आप देख सकते हैं कि 1500 से लेकर साल 2008 तक के बीच छपी 5 करोड़ 20 लाख किताबों में शब्दों को कैसे इस्तेमाल किया गया है.
Google Input Tools
गूगल इनपुट टूल्स की मदद से आप 80 विभिन्न भाषाओं में टाइप कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग कीबोर्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.