लेखक-आनिल हासान
दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं. एक, जो हमेशा ही शालीनता से पेश आते हैं. दूसरे, जो एयरपोर्ट पर जा कर शालीन बन जाते हैं. एयरपोर्ट का वातावरण ही कुछ ऐसा होता है कि आप न चाह कर भी सभ्य बन जाते हैं. हम अपने स्वाभाविक व्यवहार पर अतिरिक्त विनम्रता का आवरण ओढ़ लेते हैं.
एक मातापिता अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर खुल कर डांट नहीं सकते. घर पर वही बच्चा शरारत करने पर पिताजी के मुंह से जो अमृत वचन सुनता है, वो ही कमबख्त एयरपोर्ट पर बदमाशी कर के साफ बच निकलता है. बहुत हुआ तो पिताजी धीरे से अंगरेजी में ‘नो… नो‘ ही बोल पाएंगे, पर घर में देसी भाषा में तूतड़ाक सुनने वाले बच्चे को भला इस से क्या फर्क पड़ने वाला है. बच्चा अपनी मस्ती में मशगूल है.
ये भी पढ़ें- नवंबर का महीना : सोनाली से मुलाकात मेरे लिए था एक हसीन ख्वाब
ऐसे ही अकसर गुस्से में रहने वाले एक सज्जन एयरपोर्ट पंहुचे. कैब से उतरते ही ड्राइवर से भिड़ गए. गाड़ी मे बैठने से पहले जितना उन का अनुमानित बिल बता रहा था, एयरपोर्ट आने पर वह 10 रुपए बढ़ गया. बात 10 रुपए की भी नहीं, उसूलों की थी, इसलिए साहब ने ड्राइवर को खूब खरीखोटी सुना कर बिल का भुगतान किया.
एयरपोर्ट पर घुसने से पहले उन्होंने अपना मूड ठीक किया और भीतर जाते ही सब से मुसकरा कर बातें करने लगे. कोई कह ही नहीं सकता था कि ये वही सज्जन हैं, जो अभी 5 मिनट पहले कैब ड्राइवर के पूरे खानदान को भलाबुरा बोल रहे थे. व्यवहार में इस प्रकार के क्रांतिकारी बदलाव एयरपोर्ट पर एक सामान्य घटना है.
एयरपोर्ट पर आप अन्य यत्रियो से यों ही किसी भी विषय पर मुंह उठा कर चर्चा नहीं कर सकते. पान की दुकान की तरह यहां मौसम का हाल बता कर भी वार्तालाप प्रारंभ नहीं होता. यहां पर आप सिर्फ बुद्धिजीवियों वाले विषयों पर ही बातें कर सकते हैं. मसलन, यदि आप घरेलू विमान के यात्री हैं तो भारत की आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं. वहीं यदि आप अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं तो वैश्विक चुनौतियों पर आंसू बहा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- प्यार का पहला खत : सौम्या के दिल में कैसे उतर गया आशीष
यह शोध का विषय हो सकता है कि एयरपोर्ट पर खानेपीने की सामग्री के भाव इतने बढ़े हुए क्यों होते हैं. खाद्य पदार्थों के दाम सुन कर आप खुद को गरीबी रेखा के नीचे महसूस करते हैं. यदि आप एयरपोर्ट पर खाद्य पदार्थ खरीद पा रहे हैं अथवा चाय भी पी रहे हैं, तो आप को नैतिकता के आधार पर निश्चित ही एलपीजी सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए. वास्तव में एयरपोर्ट ही एक ऐसी जगह है, जहां एक मिडिल क्लास वाला भी गरीबी का अनुभव कर सकता है.
एयरपोर्ट और विमान यात्रा के दौरान केवल एक समय ऐसा आता है, जब हम सारा दिखावटी आवरण त्याग कर अपने स्वाभाविक व्यवहार का प्रदर्शन करते हैं. जब विमान रनवे पर उतरता है और सीट बेल्ट खोलने का संकेत होता है, सभी यात्री अपनेअपने बैग उठा कर पोजीशन ले लेते हैं. सब जानते हैं कि अभी विमान के द्वार खुलने में वक्त है, पर फिर भी कोई भी विमान के भीतर अपने 2 मिनट भी खराब नहीं करना चाहता. भले ही बाहर निकल कर बैगेज के लिए 10 मिनट रुकना पड़े.
ये भी पढ़ें- पाई को सलाम : मुश्किलों में इस तरह होती है सच्चे दोस्त की पहचान
विमान से निकलने की यही अधीरता हमारी अनेकता में एकता को दर्शाती है. यह नजारा कुछ ऐसा होता है कि हमारा शरीर भले ही विमान में हो, पर दिल हमारा अब भी राज्य परिवहन निगम की बस में होता है.