टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया प्रमोशनल इवेंट में जुटी हुई है. इस दौरान हरभजन सिंह ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का पंजाबी में इंटरव्यू लिया और इस इंटरव्यू को देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे.
भज्जी ने पंजाबी में विराट से पूछा कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा होगा और इसका जवाब विराट ने ठेठ पंजाबी में दिया. दोनों के बीच सवाल जवाब का राउंड काफी मजेदार रहा.
विराट ने बताया कि उनकी सिग्नेचर करने की ड्यूटी लगी है और 2000 से 3000 हजार पेपर पर उन्हें साइन करना है. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो क्लिप…
Just for laughs - The Punjabis are in the house Virat Kohli Harbhajan Singh #TeamIndia #WT20
Posted by Indian Cricket Team on Tuesday, 8 March 2016