सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की स्टार जोड़ी ने शुक्रवार को एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. इस जोड़ी ने डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला एक घंटे, 13 मिनट में जीता.
भारतीय सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए एक और खिताब अपनी झोली में डाल लिया. शीर्ष वरीय इंडो-स्विस जोड़ी ने शुक्रवार को लगातार 30वां मैच जीतने के साथ ही डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया. दर्शकों के बीच "सानटिना" के नाम से मशहूर हो रही इस जोड़ी का यह इस सत्र का लगातार दूसरा खिताब है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी फाइनल में कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना लादेनोविक की जोड़ी को 1-6, 7-5 10-5 से हराकर चैंपियन बनी. सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला एक घंटे, 13 मिनट में जीता.
एक समय इंडो-स्विस जोड़ी 1-6 से पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी 1-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने जबरदस्त खेल देखते हुए पहले स्कोर 5-5 किया और उसके बाद सुपर टाईब्रेकर में सेट अपने नाम कर लिया. यूएस ओपन और विम्बलडन चैंपियन जोड़ी ने तीसरे सेट में पहले 8-3 से बढ़त बनाई और फिर आसानी से मैच के साथ ट्रॉफी भी जीत ली. वहीं स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा चैंपियन बन कर उभरीं. सिंगल्स खिताब रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने जीता. कुज्नेत्सोवा ने फाइनल में प्यूर्टो रिको की मोनिका पूइग को आसानी से सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से शिकस्त देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.