टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कुंबले को 1 साल के लिए टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था. बीते एक साल में कोहली-कुंबले की जोड़ी क्रिकेट के हर फॉर्मेट और हर मोर्चे पर लगातार सफल हो रही थी.

एक साल पहले संभाली थी कमान

पूर्व कप्तान और अपने दौर के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को 23 जून 2016 को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था. उन्हें शुरुआत में 1 साल के लिए कोच बनाया गया. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अपने पहले दौरे पर वेस्ट इंडीज रवाना हुई.

वेस्ट इंडीज दौरा

वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने 4 टेस्ट और 2 टी20 मैच खेले. 4 टेस्ट मैच की इस सीरीज में भारत 2-0 से जीता. दो अन्य टेस्ट ड्रॉ रहे.

वहीं दो टी20 मैच की सीरीज को भारत ने 1-0 से गंवा दिया. पहला मैच भारत 1 रन से हार गया, जबकि दूसरा मैच बारिश ने धो दिया.

होम सीजन में टीम इंडिया ने किया कमाल

वेस्ट इंडीज दौरे के बाद सितंबर से भारत का घरेलू सत्र शुरू हो गया. सिंतबर-अक्टूबर में भारत ने न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट और वनडे मैच खेला. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट अपने नाम किया. इसके बाद वनडे में भारत ने कीवी टीम को 3-2 से हराकर यह सीरीज भी अपने नाम कर ली.

भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला

नवंबर में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड की टीम  से हुआ. दोनों ने 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले. भारत ने पहले 5 टेस्ट की यह सीरीज 4-0 से अपने नाम की. इसके बाद 2-1 वनडे सीरीज पर अपना नाम लिखा और फिर 2-1 से टी20 सीरीज भी जीत लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...