ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बुरा वक्त चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 200 से अधिक क्रिकेटरों पर बेरोजगार होने का खतरा मंडराने लगा है.

अगर तय समयसीमा (डेडलाइन) तक खिलाड़ियों का वेतन से संबंधित विवाद नहीं सुलझा तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस बात की जानकारी क्रिकेट यूनियन के बॉस ग्रेग डायर ने दी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच नया एमओयू नहीं हुआ तो खिलाड़ियों के बेरोजगार होने की संभावना बढ़ जाएगी.

ऑस्ट्रेलियन क्रिकटर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष ग्रेग डायर का कहना है कि डेडलाइन पर खिलाड़ियों का वेतन विवाद सुलझना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. समझौते की बुनियादी बातें सुलझते हुए नहीं दिख रही है. 200 से अधिक ऑस्ट्रेलिया के सबसे सीनियर क्रिकेटर्स 1 जुलाई से बेरोजगार हो सकते हैं. हम हर संभावना को ध्यान में रखते हुए मदद करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वो बेरोजगार होंगे.

बता दें कि बीते कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के बीच सैलरी को लेकर विवाद जारी है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चाहते हैं कि उनका वेतन एक निर्धारित ढांचे के मुताबिक चले लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके पक्ष में नहीं है. वहीं 30 जून को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट (केंद्रीय अनुबंध) में शामिल सभी खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ करार खत्म हो रहा है.

सूत्रों की मानें तो डायर ने स्थानीय मीडिया से कहा, '1 जुलाई से मुमकिन है कि सब एक साथ चट्टान पर कूदेंगे. समझौते की बुनियादी बातों को लेकर कोई सुलह होता नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से 200 से अधिक ऑस्ट्रेलिया के सबसे सीनियर क्रिकेटर्स 1 जुलाई से बेरोजगार हो सकते हैं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...