भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से चला आ रहा कुंबले-कोहली विवाद कुंबले के इस्तीफे के साथ समाप्त हो गया. यह रिश्ता उस मुकाम पर पहुंच गया जहां से वापसी की अब कोई राह नहीं बची.
कुंबले को वेस्टइंडीज दौरे तक कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था, पर उन्होंने उस से पहले ही इस्तीफा दे दिया. साल भर पहले ही कुंबले जून में कोच बने थें. इस दरमियान टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया.
कुंबले ने बाद में ट्वीट कर अपनी बात भी रखी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने मेरे और कप्तान के बीच गलतफहमियां दूर करने का प्रयास किया लेकिन यह साझेदारी अस्थायी थी और मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यह सही समय है.
विराट से कुंबले के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें कोच पद तक छोड़ देना पड़ा? ट्विटर पर उन्होंने बयान जारी करते हुए अपना 'दर्द' लिखा. उन्होंने अपनी ड्यूटी आईना दिखाने वाली बताई? आखिर कुंबले किसे आईना दिखाने की बात कर रहे हैं?
कुंबले ने कहा, 'सीएसी (कोच अप्वाइंटमेंट कमेटी) का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे पर विश्वास जताया और मुझे बतौर हेड कोच काम जारी रखने को कहा. मैं पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का श्रेय कैप्टन, पूरी टीम, कोचिंग और स्पोर्टिंग स्टाफ को दूंगा.'
ट्विटर पर जारी बयान में उन्होंने कहा, मुझे कल बीसीसीआई ने पहली बार बताया कि कैप्टन (विराट कोहली) को मेरी 'स्टाइल' और मेरे कोच पद पर बरकार रहने से परेशानी है. इस बात से मैं आश्चर्यचकित था, क्योंकि मैंने हमेशा ही कप्तान और कोच के बीच सीमाओं की भूमिका का सम्मान किया है. हालांकि बीसीसीआई ने कैप्टन और मेरे बीच गलतफहमी को सुलझाने की कोशिश की. पर मैं सोचता हूं कि मेरे लिए यहां से मूव कर जाना ही अच्छा है.