अपना टेस्ट डेब्यू करने के तीन महीने बाद ही चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपना डेब्यू किया. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय टीम के 217वें वनडे खिलाड़ी बन गए हैं.

वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप को भारतीय प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के रविचंद्रन रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किया गया.

दरअसल कुलदीप यादव एशिया के दूसरे और भारत के पहले लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट खेला हो. कुलदीप यादव से पहले श्रीलंका के लक्षण रंगिका यह रिकॉर्ड बना चुके हैं. 26 वर्षीय लक्षण रंगिका ने 21 अगस्त 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू हुआ, हालांकि ये मैच बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया. इस वजह से कुलदीप को अपने वनडे में गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने बारिश का खलल पड़ने के पहले 39.2 ओवरों में 3 विकेट पर 199 रन बनाए, भारत के लिए शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक बनाए.

कुलदीप को हालांकि लिस्ट ए मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन प्रथम श्रेणी मैचों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. कुलदीप ने अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 85 विकेट झटके हैं जबकि लिस्ट ए के 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं.

उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में किया था और पहली पारी में 68 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए तहलका मचा दिया था.

कुलदीप यादव यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं. आईपीएल 10 में भी कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा था. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए कुलदीप यादव ने 12 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...