भारतीय मूल की एक इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. लुधियाना पुलिस स्टेशन में इस मामले में सरदार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि चार साल पहले दोनों की सगाई हो चुकी है. आरोप के मुताबिक सरदार सिंह ने उसे मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक तरीके से प्रताड़ित किया. उसने कहा कि 2015 में सरदार सिंह ने उसे अबॉर्शन के लिए भी मजबूर किया जबकि वो अबॉर्शन नहीं कराना चाहती थी.
लुधियाना पुलिस कमिश्नर पीएस उम्रनांगल ने बताया कि शिकायत दर्ज हो चुकी है और इसकी जांच हो रही है अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत के मुताबिक इस खिलाड़ी की मुलाकात सरदार सिंह से लंदन ओलंपिक के दौरान हुई थी.
इतना ही नहीं महिला ने बताया कि अबॉर्शन के बाद से सरदार सिंह उससे दूर भाग रहा है और साथ ही शादी करने के लिए भी मना कर दिया है. महिला ने कहा कि मैंने शिकायत दर्ज करा दी है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.