पृथ्वी का क्लाइमेट चेंज होना दुनियाभर के लिए घातक है. हालत यह है कि ठंडे देश भी इस समय गरमी की मार झेल रहे हैं. अगर यह जल्द नहीं रुका तो आने वाले समय में इस के भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. ‘तेरे मेरे होंठों पे मीठेमीठे गीत मितवा...’ फिल्म ‘चांदनी’ का यह गाना वर्ष 1989 में स्विट्जरलैंड की हरीहरी ग्रासलैंड पर श्रीदेवी और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था. 90 के दशक का एक खूबसूरत गीत जिसे सुनते ही उस देश की खूबसूरती को दर्शक अनायास ही महसूस करते हैं. इस के अलावा फिल्म ‘सिलसिला’ का ‘देखा एक ख्वाब...’, ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी...’ आदि कई रोमांटिक गाने फिल्माए गए.

आज इस खूबसूरत मौसम और सुंदर वादियों वाले देश में इस समय गरम हवा चल रही है. कभी ऐसा था कि जब हिंदी सिनेमा जगत में भी फिल्मों की शूटिंग यूरोप में जाए बिना अधूरी रहती थी. फिल्म ‘संगम’, ‘चांदनी’, ‘दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे’, ‘प्यार का सपना’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘साहो’, ‘बौडीगार्ड’ आदि न जाने कितनी ही फिल्में और उन के गाने शूट किए जाते रहे हैं और मजे की बात यह है कि हर अभिनेता और अभिनेत्री का एक सपना यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का होता था ताकि वह एक बार यूरोप जा कर किसी गाने या किसी फिल्म को शूट कर सके क्योंकि यशराज की कई फिल्मों की शूटिंग यूरोप में हुई है. मुंह न मोड़ें सचाई से गरम हवा से स्पेन और फ्रांस के जंगलों में लगी आग ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. यूनाइटेड किंगडम (यूके) से ले कर हर हिस्से में तापमान नए रिकौर्ड बना रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...