रवि (बदला हुआ नाम) पुलिस गिरफ्त में अपने किए पर माफी मांग कर खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा था. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहने वाला रवि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सौफ्टवेयर इंजीनियर था. उस के परिवार में पत्नी व 1 बेटा है. उस की जिंदगी में वह सबकुछ था जिन के हर कोई सपने देखता है, लेकिन रवि के मन में कुछ और ही हसरतें थीं.

अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए उस ने एक साथी की खोज शुरू कर दी. वैबसाइट के जरिए उस का संपर्क डेविड से हुआ. बातचीत के बाद दोनों ने अंतरंग संबंध बना लिए. पैसे वाले एक इंजीनियर के संबंधों से डेविड के मन में लालच ने जन्म ले लिया. उस ने संबंध बनाते समय रवि की कुछ नग्न तसवीरें उतार लीं. रवि के तब होश उड़ गए जब डेविड ने उस की तसवीरें उजागर करने के बदले रुपयों की मांग की.

रवि ने बदनामी से बचने के लिए अपनी पत्नी के 10 लाख रुपए के आभूषण डेविड के हवाले कर दिए.

रवि ने पुलिस को बताया कि 2 बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर उस से आभूषण लूट लिए. उस का मकसद पत्नी की नजरों में पाकसाफ बने रहना था. पुलिस ने जांच की और कौल डिटेल के जरिए डेविड तक पहुंची, तो सारा राज खुल गया. लिहाजा, पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया.

समलैंगिक रिश्तों में गंवाई जान

हंसमुख स्वभाव के एमबीबीएस, एमडी डा. अक्षय राजवंशी का उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में अपना अस्पताल था. उन की पत्नी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञा थीं. अकसर रात 8 बजे तक घर पहुंचने वाले डा. अक्षय उस दिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे. स्टाफ के अनुसार, वे लेबररूम में आराम करने गए थे. किसी काम से जब नर्स अंजुम लेबररूम में पहुंची, तो अक्षय की लाश नग्नावस्था में पड़ी हुई थी. इस हालत में डा. अक्षय को देख कर वह चौंक गई. इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...