शर्मसार कर देने वाला जुड़वा भाइयों की हत्या का मामला 12 फरवरी 2019 का है. चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल से दोपहर 12.25 बजे पिस्टल की नोंक पर उन का अपहरण हुआ था. 2 बदमाशों ने इन बच्चों को उठाया था. अपहरण के बाद 20 लाख रुपए की फिरौती भी वसूली गई, इस के बावजूद बच्चों की हत्या कर दी गई. वह भी महज इसलिए कि जब इन बच्चों से पूछा गया कि क्या वे उन्हें पहचान लेंगे तो इन बच्चों ने हां कह दिया था. यही डर आरोपियों के मन में बैठ गया और जुड़वा भाइयों को जिंदा ही पत्थर बांध कर नदी में फेंक दिया गया.

मध्य प्रदेश के चित्रकूट से अगवा हुए 5 साल के जुड़वा बच्चों की हत्या के बारे में जिस ने भी सुना, उस का दिल रो पड़ा. बच्चों के शवों को जब परिजनों ने देखा तो वे फूटफूट कर रोने लगे. बच्चे उसी यूनीफार्म में थे, जिस में उन्होंने 12 फरवरी को तैयार कर के स्कूल भेजा गया था. उन के हाथपैर जंजीर से बंधे हुए थे.

हालांकि घटना को अंजाम देने वाले 6 गुनाहगारों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इन में से रामकेश यादव इन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था, जबकि पद्म बजरंग दल के संयोजक का भाई है. बाकी आरोपी बांदा व हमीरपुर के रहने वाले हैं. पद्म और लकी इंजीनियरिंग के छात्र हैं. आरोपियों ने इस कांड को अंजाम देने के लिए बाइक और बोलैरो कार का इस्तेमाल किया था. बाइक पर 'राम राज्य' लिखा था, जबकि बोलैरो कार पर भाजपा का झंडा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...