सवाल

मेरे मसूड़े क्यों सिकुड़ रहे हैं?

जवाब

मसूड़ों में सिकुड़न मसूड़ों में बीमारी होने का शुरुआती संकेत है. इसे कतई नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जब आप यह देखें कि आप के दांत लंबे निकल रहे हों और ज्यादातर दांत दिख रहे हों तब आप समझें कि आप मसूड़ों की क्रोनिक बीमारी, जिसे पीरियोडोंटाइटिस कहा जाता है, से प्रभावित हैं और आप के मसूड़ों को पीरियोडोंटाइटिस से उपचार की जरूरत है. इस बीमारी की शुरुआत मसूड़ों में सूजन से होती है, जिस के परिणामस्वरूप मसूड़ों की बीमारी मामूली रूप में दिखती है जैसे जिंजिवाइटिस. लेकिन अगर इस का उपचार न कराया जाए तो यह पीरियोडोंटाइटिस के रूप में विकसित हो सकता है, जिस में सहायक हड्डी के साथसाथ दांतों का संपूर्ण ढांचा भी प्रभावित होता है. मसूड़े सूज जाते हैं और उन्हें दबाने पर उन से मवाद निकल सकता है. इस से मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है और मुंह से दुर्गंध आती है.

पीरियोडोंटाइटिस पूरे शरीर को प्रभावित करता है. पहले किए गए शोध से पता चला है कि मसूड़ों की बीमारी का हृदयरोग, मधुमेह, औस्टियोआर्थ्राइटिस और समयपूर्व प्रसव या बच्चे का जन्म के समय वजन कम होने से भी संबंध होता है. मसूड़ों के सिकुड़ने से आप के दांत भद्दे, लंबे और उन की जड़ें तक दिखने लगती हैं. दांत ठंडा और गरम के साथसाथ ब्रश के रगड़ने के प्रति भी अतिसंवेदनशील हो जाते हैं. इस के साथ ही दांतों की जड़ों में पीलापन भी आ जाता है, जिस से वे और पीले दिखते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि इस समस्या के होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क किया जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...