सवाल
मेरी शादी हुए 7 महीने हो गए हैं. पत्नी बहुत अच्छी है. मुझसे प्यार करती है और मेरा पूरा ध्यान भी रखती है. बस, मुझे उस का सहेलियों के साथ घूमनाफिरना, मायके जाना, किटी पार्टी में जाना बिलकुल नहीं भाता. जानता हूं मना करूंगा तो फिर वही रूठना, चिढ़चिढ़ करना, मुंह बना लेना आदि सब शुरू हो जाएगा, जो मैं हरगिज नहीं चाहता. अब आप ही बताएं कि मैं क्या करूं कि मुझे बोलना भी न पड़े और मेरे मन की बात पूरी हो जाए ?
जवाब
अच्छा जी, तो आप चाहते हैं सबकुछ आप के मनमुताबिक हो. पत्नी न हुई कोई चाबी की गुडि़या हो गई कि आप ने जितनी चाबी भरी, उतनी ही वह चले. जनाब, पत्नी की भी कुछ इच्छाएं होती हैं. वह भी लाइफ में कुछ एंजौयमैंट चाहती है. ठीक है आप उसे हर तरह से खुश रखते होंगे, लेकिन कुछ चीजें होती हैं जो हम दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं या उन के साथ ही करना पसंद करते हैं और ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है.
हम तो आप को यही राय देंगे कि आप पत्नी को अपने मनमुताबिक काम करने के लिए रिश्ते में स्पेस और लिबर्टी दें. अपनी सहेलियों के साथ फिल्म देखने जाने का, किसी खास मौके को सैलिब्रेट करने का, मायके वालों से मिलने जाने का मौका उसे भी मिलना चाहिए.