सवाल

जैनेटिक कैंसर सिंड्रोम क्या है? मेरे परिवार में मेरी मां और उन की बहन कैंसर से पीडि़त रह चुकी हैं. हालांकि अब वे इस से उबर चुकी हैं. क्या मुझे या मेरे भाई को भी इस का खतरा है?

जवाब

कैंसर सिंड्रोम या फैमिली कैंसर सिंड्रोम एक प्रकार का आनुवंशिक डिसऔर्डर है, जिस के तहत एक या अधिक जीन में आनुवंशिक बदलाव आता है और यह प्रभावित व्यक्तियों में कैंसर के पनपने की प्रवृत्ति बढ़ा देता है और वे इस प्रकार के कैंसर के शुरुआती चरण में भी पहुंच सकते हैं.

कैंसर सिंड्रोम अकसर न सिर्फ कैंसर पनपने के आजीवन खतरे का संकेत देता है, बल्कि कई अलगअलग गांठ के विकसित होने का भी खतरा पैदा करता है. इन में से कई सिंड्रोम ऐसे जीन में होने वाले बदलाव के कारण होते हैं जो पहले कैंसर विकसित होने से कोशिकाओं की रक्षा करते थे. डीएनए रिपेयर करने वाले, औंकोजीन तथा रक्त नलिकाएं बनाने वाले जीन जैसे अन्य जीन भी प्रभावित हो सकते हैं.

वंशानुगत कैंसर सिंड्रोम के आम उदाहरण हैं, आनुवंशिक ब्रैस्ट, ओवरियन कैंसर सिंड्रोम तथा आनुवंशिक नौन पौलिपोसिस कोलोन कैंसर (लिंच सिंड्रोम). लिहाजा, वंशानुगत कैंसर से भी उबरना संभव है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...