सवाल

हमें अपने बच्चे का नर्सरी स्कूल में एडमिशन करवाना है. मातापिता होते हुए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब

जाहिर सी बात है मातापिता होने के कारण आप अपने बच्चे के लिए फिक्रमंद तो होंगे ही लेकिन बच्चे को स्कूल तो भेजना भी जरूरी है. आप घबराइए मतआप अपना मन मजबूत करेंगे तभी तो बच्चे को स्कूल के लिए तैयार करेंगे.

सब से पहले तो आप को बच्चे के मन में स्कूल के प्रति रुचि पैदा करनी होगी. उसे स्कूल में जाने की वजह बताएं और स्कूल के नियमों के बारे में बताएं.

बच्चे सभी भोले होते हैंकुछ कमकुछ ज्यादा. इसलिए इस बात को ले कर घबराइए मत कि उसे स्कूल में तेज बच्चे मिलेंगे तो वह क्या कहेगा. बच्चे सब अपनेआप हैंडल करना सीख जाते हैं. टीचर्स उन्हें सिखाते हैंतभी तो हम उन्हें स्कूल भेजते हैं कि वे अपनेआप से कुछ सीखें. इसलिए बच्चे की स्कूल में भेजने की फिक्र न करें.

दूसरी बात आप जानना चाहते हैं कि किन बातों का आप ध्यान रखें तो स्कूल के चयन में सब से महत्त्वपूर्ण बात शिक्षा की गुणवत्ता होती है. आप को सम झना होगा कि स्कूल में बच्चों की देखभाल और उन की शिक्षा कैसे दी जाती है. आप बीचबीच में जा कर टीचर्स से मिलते रहें और इस से अपने बच्चे की शिक्षाउस की ऐक्टिविटीबिहेवियर के बारे में जानकारी लेते रहें.

स्कूल की दूरी आप के घर से कितनी हैइस बात का ध्यान रखें. आप को दूरी के अनुसार एक सही स्कूल चुनना होगा जो आप के बच्चे के लिए उचित हो.

बच्चे को नींद पूरी करने का पर्याप्त समय दें. उस की नींद पूरी होगी तो वह समय पर स्कूल जाने को तैयार होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...