सवाल
मैं 25 साल का एक शादीशुदा नौजवान हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. एक लड़की मुझ से बहुत प्यार करती है और मैं भी उस से प्यार करता हूं. वह मेरे साथ शादी करने के लिए तैयार है. मैं क्या करूं?
जवाब
नाजायज संबंधों को प्यार का नाम देने से आप अपनी जिम्मेदारियों और गलती से बचने की कोशिश करने वाले पहले या आखिरी मर्द नहीं हैं. गलती यह है कि बीवी व 2 बच्चों के रहते आप किसी और लड़की से प्यार करतेहैं, तो फिर आप यह भी जानते होंगे कि माशूका से शादी करने के लिए आप को अपनी बीवी को तलाक देना पडे़गा. यह पत्नी और बच्चों के साथ ज्यादती नहीं तो क्या है. बेहतर होगा कि आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को फिर से दिलचस्प बनाएं. अपनी माशूका से वक्त रहते धीरेधीरे किनारा कर अपनी घरगृहस्थी, कैरियर और बच्चों पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें...
जब बहकने लगें इनके कदम
पुलिस की 25 साल से भी ज्यादा नौकरी कर चुके 59 साला सबइंस्पैक्टर मोहन सक्सेना को मध्य प्रदेश के मालवा इलाके के शहर शाजापुर में हर कोई जानता था. इस की एकलौती वजह यह नहीं थी कि वे पुलिस महकमे में थे और वरदी पहन कर शहर में निकलते थे, तो लोग इज्जत से सिर झुका कर उन्हें सलाम ठोंकते थे. दूसरी वजह थी उन का एक इज्जतदार कायस्थ घराने से होना. तीसरी अहम वजह जो बीते 2 साल में पैदा हुई थी, वह उन की बहू मालती (बदला नाम) थी, जिस के बारे में हर कोई जानता था कि वह ड्राइवर अंकित चौरसिया से अकसर चोरीछिपे मिला करती थी.