सवाल

मेरी उम्र 43 साल है और शादी हुए 15 साल हो चुके हैं. शादी के 5-6 साल तक तो सबकुछ ठीक रहा. पति का व्यवहार मेरे प्रति प्यारभरा था, लेकिन बच्चा न होने के कारण धीरेधीरे उन का व्यवहार मेरे प्रति रूखा होता गया. मैं ने तब भी सम?ाता किया. बच्चा गोद लेने के लिए पति तैयार नहीं थे. मु?ो एक साल से शक हो रहा है कि पति के किसी दूसरी औरत के साथ संबंध हैं.

कुछेक ऐसी बातें मेरे सामने आई हैं कि मेरा शक यकीन में बदल गया है. मैं अब सम?ाता करकर के थक गई हूं. दुखभरी जिंदगी से बाहर निकलना चाहती हूं. क्या मु?ो पति से तलाक ले लेना चाहिए. अभी तक तो मैं चुपचाप सब सहती आ रही थी कि मैं पति को बच्चा नहीं दे पाई लेकिन पति का किसी और के साथ संबंध मैं बरदाश्त नहीं कर सकती. अब आप ही मु?ो सही राह सु?ाएं.

जवाब

आप के बच्चा नहीं हो पायाकमी आप में है या पति मेंयह बात आप ने नहीं बताईक्योंकि अब तो कई तरीके हैं कि औरत बच्चा पैदा कर सकती है.

खैरबात करते हैं आप के पति के किसी और औरत के साथ नाजायज संबंध की तो यह वाकई बरदाश्त करने लायक बात नहीं है. पति कुछ भी करे और पत्नी चुपचाप सहन करती रहेऐसा किसी कानून में नहीं लिखा है. पतिपत्नी के रिश्ते को बचाए रखने का काम दोनों का होता है. ताली एक हाथ से नहीं बजती. आप के पति के रवैये से लगता है कि वे अपने रिश्ते को ग्रांटेड ले रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...