सवाल

मेरी उम्र 24 वर्ष है, एक क्लीनिक में रिसैप्शनिस्ट हूं. मेरी नौकरी का मेरी लवलाइफ से कोई लेनदेना नहीं है लेकिन मैं ज्यादा समय तक बैठी ही रहती हूं यानी लगभग फ्री ही रहती हूं. मेरा बौयफ्रैंड बैंक में नौकरी करता है और वहीं, बिजी रहता है. वह मुझसे मिलने के लिए हमेशा मना कर देता था. मैंने हफ्तों तक उसे मिलने के लिए नहीं बुलाया और न ही उस से मुझे टाइम देने को कहा. अब कुछ दिनों पहले ही मैं ने उस से कह दिया कि मुझे ब्रेकअप करना है तो वह इस के लिए मना कर रहा है. सुबहशाम मैसेज कर के परेशान कर रहा है. क्या करूं, समझ नहीं आ रहा.

जवाब

अगर आप सच में इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहतीं और मूवऔन कर रही हैं तो ऐसे में इस रिश्ते के बारे में सोचने से कुछ होने वाला नहीं है. जब उसे आप को समय देना था, इंपोर्टेंस फील कराना था तब तो उस ने कराया नहीं और अब शायद पछता रहा है. आप एकदो बार अच्छे से सोचें. अपना मन कड़ा करें और उस से साफ कह दें कि इस रिलेशनशिप में अब कुछ नहीं बचा है. आप दोनों को एकदो दिन बुरा लगेगा, दुख होगा लेकिन रोजरोज का रोनाधोना तो कम से कम नहीं होगा. हां, अगर आप दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं और आप का बौयफ्रैंड अपनी आदतें थोड़ी बदलने के लिए तैयार है तो आप उसे दूसरा मौका देने के बारे में सोच सकती हैं.

ये भी पढ़ें

लड़कों में क्या खोजती हैं लड़कियां

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...