सवाल

मैं अपने कालेज गु्रप के साथ ट्रिप पर गई थी. गु्रप में लड़के भी थे लेकिन सब की गर्लफ्रैंड्स थीं जो गु्रप में ही थीं. एक अकेली मैं ही थी जिस का कोई बौयफ्रैंड नहीं था. हमारे 8 दिन के ट्रिप में 5वें दिन मेरी सहेली का कजिन जो वहीं रहता था जहां हमारा ग्रुप गया हुआ था, उस से मिलने आया.

मेरी सहेली ने अपने कजिन से मु झे मिलाया. मैं और उस लड़के ने 3-4 दिन तक खूब एकदूसरे के साथ मजे किए. घूमेफिरे, खायापिया, बातें कीं. उस से मिल कर मु झे ऐसा लगा जैसे मु झे दुनियाजहान की खुशियां मिल गई हों. ट्रिप के आखिरी दिन वह मु झे सी औफ करने आया. मु झे पूरी उम्मीद थी कि वह मु झे कुछ तो बोलेगा लेकिन वह कुछ नहीं बोला. खामोशी के साथ मु झे बाय कह कर चला गया.

घर आ कर मैं खूब रोई. ऐसा लग रहा है मेरा सब लुट गया है. मैं उस के बिना नहीं जी पाऊंगी. आप ही बताए मैं क्या करूं?

जवाब

आप क्यों इतनी परेशान हो रही हैं. आप अपनी सहेली से बात कर सकती हैं. वह अपने कजिन से बात कर के सारी स्थिति का पता लगा सकती है कि उस के मन में क्या है. वह आप से प्यार करता है या नहीं, कहीं ऐसा तो नहीं आप को कजिन की सहेली मान कर आप को घुमाफिरा रहा हो, या टाइमपास कर रहा था, या यह भी हो सकता है कि आप से अपने मन की बात कहने में वह  िझ झक रहा हो.

सहेली से बात कीजिए. वह पता लगा कर सब बात आप को बता देगी. नहीं तो आप ज्यादा वक्त नहीं गंवाना चाहती तो उस का मोबाइल नंबर तो आप के पास होगा. साफसाफ उस से बात कीजिए. प्यार की तरफ लड़की भी कदम उठा सकती है. जरूरी नहीं लड़के ही पहल करें. जैसे हालात आप ने बयां किए हैं, लगता है लड़का आप से अपने दिल की बात करने में  िझ झक रहा है तो पहल आप ही कर दें. औल द बैस्ट.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...