सवाल
मेरी आंखें उभरी हुई हैं. मैं जब भी आंखों का मेकअप करती हूं. मेरी आंखें ऐसी लगती हैं जैसे बाहर आ जाएंगी. मैं जानना चाहती हूं कि आंखों का मेकअप कैसा होना चाहिए ताकि मेरी समस्या का समाधान हो सके?
जवाब
आंखें बड़ी होने से चेहरा आकर्षक लगता है, लेकिन ऐसा लगता है आप की आंखें कुछ ज्यादा ही अधिक बड़ी हैं. आप अपनी आंखों को सुंदर आकार देना चाहती हैं, तो इस के लिए आप को अपनी पलकों पर गहरे रंग का आईशैडो इस्तेमाल करना चाहिए या फिर ब्राउन शेड का आईशैडो बहुत अच्छा व नैचुरल लगेगा.
आंखों के बिलकुल नजदीक से आईलाइनर की पतली लकीर खींचें जो धीरेधीरे बाहर की ओर मोटी होती दिखाई दे. इस लकीर को आंखों से बाहर निकाल कर लगाएं. अब अगर अपनी समस्या का परमानैंट हल चाहती हैं, तो इस के लिए परमानैंट आईलाइनर लगवा सकती हैं. परमानैंट लाइनर से आप की आंखों को सही आकार मिल सकता है. इस से आप की आंखें हर पल खूबसूरत और आकर्षक नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें...
ऐसा हो आई मेकअप
गरमी का मौसम है. आप पार्टी में जा रही हैं. आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं. लेकिन चाहती हैं कि आप पार्टी में सब से अलग दिखें. ऐसे में आप हैवी मेकअप करने के बजाय अपनी आंखों को ही आकर्षक बनाएं. आज मार्केट में आंखों को आकर्षक बनाने के लिए बहुत से ट्रैंडी आई मेकअप हैं. आंखों को हाइलाइट करने के लिए कलर्स, स्पार्कल, सितारा, स्वरोस्की का प्रयोग किया जा सकता है. आइए जानें, कैसे आप इन के जरिए अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं.