पर्यावरण के नियमों की धज्जियां, सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल व कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखते हुए आर्ट औफ लिविंग संस्था का धार्मिक आयोजन विवादों के साथ खत्म हुआ.

श्री श्री रविशंकर की संस्था द्वारा आयोजित दिल्ली के यमुना खादर क्षेत्र में इस तथाकथित भगवा धार्मिक आयोजन में 1200 फुट लंबे व 400 फुट चौङा मंच बनाया गया था. धर्म और संस्कृति के नाम पर इस आयोजन में करोड़ों रूपए फूंके गए और जम कर यमुना नदी के किनारे गंद फैलाया गया.

वैसे धर्म ने न सिर्फ इनसानों को बांटा, पेड़ पौधे और यहां तक कि नदियों की सूरत तक बिगाड़ दी. रही सही कसर शहरी जिंदगी से निकली गंद नालों ने पूरी कर दी. दिल्ली में कालिंदी बैरेज के ऊपर से यमुना देखिए. नजारा देख कर दंग रह जाएंगे. यहां यमुना नाले जैसी दिखती है. आर्ट औफ लिविंग का कार्यक्रम इस के नजदीक ही हुआ.

यह जमीन डीडीए की है जो अभी केन्द्र सरकार यानी भाजपा के हाथों की कठपुतली है.भजभज मंडली के सिफारिश पर यह जमीन केंद्र सरकार ने बिना किसी कड़ी शर्तों पर आर्ट औफ लिविंग संस्था को दे दी, जिस के संस्थापक श्री श्री रविशंकर हैं और जो भाजपा सरकार के करीबी हैं. जो निर्माण कार्य यहां कराया गया उस के लिए केन्द्रीय पब्लिक वर्क डिपार्टमैंट से स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट भी तुरंत जारी कर दिया गया, जो कई मामलों में आसान नहीं होता. इतना ही नहीं, देश की सरहदों पर हमारी रक्षा करने वाली सेना के जवानों तक को नहीं बख्शा गया और उन से यमुना पर पुल तक बनवा लिए गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...