बदलती जीवनशैली के चलते समय से पहले बालों का ग्रे हो जाना बेहद ही आम बात हो गई है. आजकल तो क्या लड़के और क्या लड़कियां, उम्र चाहे जो भी हो हर किसी के बाल सफेद होने लग गए हैं. हेयर एक्सपर्टस का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण, गलत खानपान और तनाव भरी जीवनशैली है. आज हम आपको बताएंगे कि प्राकृतिक तौर पर अपने बालों को काला कैसे रखा जाए.
हिना का प्रयोग
हर बार बालों में हिना लगाने से उस पर ब्राउनिश रंग चढ़ जाता है. अगर आप चाहते हैं कि बाल काले रहें, तो हिना की पत्तियों को सरसों के तेल में मिला कर गरम करें. इस तेल को थोड़ा ठंडा हो जाने पर अपने सिर पर लगाकर मालिश करें. इससे आपको हिना का सारा तत्व मिलेगा और बाल काले हो जाएगें.
विटामिल ‘ई’
यह विटामिन सिर की त्वचा को ताकत देता है और बालों की जड़ों को बहुत मजबूत बनाता है. इसको पाने के लिए आपको साग, अंडे, दूध, मक्खन, अंकुरित आहार, मेवे और वेजिटेबल ऑयल खाना चाहिये.
आंवला
यह एक तरह का प्राकृतिक फल है जिसे आप सूखा पाउडर के रुप में थोडे से शहद में डाल कर दिन में दो बार इस्तमाल कर सकते हैं. बालों को काला करने के लिए सूखे आवंला के पाउडर से बाल धोएं और फिर उसी के तेल से सिर में मालिश करें. अगर आपके सिर में रूसी हो जाती है, तो आप आवंला पाउडर और नींबू के रस को एक साथ मिला कर लगाएं. आप इसे शैंपू करने से दो घंटे पहले लगा सकते हैं.