कौफी मिल्क शेक आजकल काफी प्रसिद्ध है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. तो चलिए इसकी रेसिपी आपको बताते हैं.

 सामग्री :

- कौफी पाउडर ( 01 बड़ा चम्‍मच)

- हल्का गरम पानी (1/4 कप)

- शक्‍कर ( 3-4 छोटे चम्‍मच/स्वादानुसार)

- ठंडा दूध ( 02 कप)

- बर्फ के टुकड़े (आवश्‍यकतानुसार)

कोल्ड कौफी बनाने की विधि :

- सबसे पहले ब्लेंडर कौफी, शक्‍कर और 1/4 कप गुनगुना पानी डालें और उसे ब्‍लेंड करके झागदार बना लें.

- अगर आपके पास ब्‍लेंडर न हो, तो कौफी, दूध और गुनगुने पानी को एक बर्तन में लें और उसे तब तक   फेटें, जब तक वह झागदार न बन जाए.

- अब ब्‍लेंडर में 4-5 बर्फ़ के टुकड़े डालें और ब्‍लेंड कर लें.

- अगर आप बिना ब्‍लेंडर के कौफी बना रहे हैं, तो बर्फ के टुकड़े कर डालें और ठीक से मिक्‍स कर लें.

- अब कौफी के घोल में ठंडा दूध डालें और ढ़ेर सारा झाग बनने तक ब्‍लेंड कर लें.

- अब आपका स्‍वादिष्‍ट कौफी मिल्‍क शेक तैयार है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...