लेकिन क्या आपने कभी सोचा है एक घर में दो भाई एक बहन एक मातापिता रहते हैं. बड़े भाई की शादी के बाद मातापिता, भाईबहन की जिंदगी पर क्या असर आएगा. नई बहु के आने के बाद ससुरालवालों की ज़िंदगी कितनी बदल जाती है. वे अपने ही घर में अजनबी से हो जाते हैं, चाहते हुए भी बहुत से ऐसे काम होते हैं जो पहले वे बिंदास कर लिया करते थे लेकिन अब घर में बहु है तो सोचना पड़ता है. इसलिए ऐसा नहीं है कि शादी के बाद बहु की जिंदगी में ही बदलाव आता है बल्कि बदलाव तो ससुराल वालों की जिंदगी में भी आता है.

बस फर्क इतना है बहु अपना घर छोड़ कर आती है तो उस की बातें ज्यादा की जाती है और ससुराल वालों की छोटीमोटी परेशानियों की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता है. इसलिए आज हम आप को बताते हैं कि बेटे की शादी के बाद ससुरालवालों की जिंदगी कितनी बदल जाती है और वे भी बहु के साथ कितना एडजस्ट और कम्प्रोमाइज करते हैं.

अपने किचन को बहु के साथ बांटना सास के लिए होता है बहुत मुश्किल

सास बहु का सब से ज्यादा झगड़ा जहां होता है घर में वो सो कोल्ड पवित्र स्थान है किचन. आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है, क्योंकि सास की भावनाएं उस किचन से जुड़ी होती हैं. यही वह जगह है जहां उस ने काम करतेकरते अपनी आधी जिंदगी निकाल दी. उस किचन में हमेशा से ही एकछत्र राज सास का ही होता था, उसी के बनाए नियमकायदे हमेशा से चलते आए होते हैं. वे अपने ही हिसाब से किचन चलाती आई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...