सही मात्रा में शरीर में पोषण लेने पर ही शरीर संतुलित और सेहतमंद होता है. इस के लिए जरूरी है कि पोषणयुक्त आहार कौन से हैं, इस बारे में जानकारी हो. सही पोषण से शरीर स्वस्थ व सेहतमंद रहता है. व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रहता है तो वह निरोगी और सेहतमंद जीवन व्यतीत करता है. अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम अलगअलग तरह का आहार इस प्रकार लें कि जिस से हमारे शरीर को पूरा पोषण मिल सके और बीएमआई के अनुरूप शरीर की जरूरतें पूरी हो सकें.

दैनिक आहार में शामिल किए जाने वाले जरूरी तत्त्व : कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, लिपिड, पानी, मिनरल्स, विटामिन और फाइबर. शरीर के लिए संतुलित आहार जरूरी है. व्यक्ति को प्रतिदिन ऐसा आहार लेना चाहिए जिस में ये तत्त्व बराबर मात्रा में हों.

कार्बोहाइड्रेट्स : इस में सरल कार्बोहाइड्रेट्स और कौंप्लैक्स कार्बोहाइड्रेट्स शामिल होते हैं, जैसे साबुत अनाज, मल्टीग्रेन, ओट्स, कुनियो, बाजरा और ब्राउन राइस. कौंप्लैक्स कार्बोहाइड्रेट्स में फाइबर ज्यादा होता है. इन का पाचन धीरेधीरे होता है और खून में ग्लूकोस धीरेधीरे बढ़ता है. कार्बोहाइड्रेट जरूरी क्यों- द्य यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है.

यह ऊर्जा निर्माण की प्रक्रिया में उपयोग के बाद बचा हुआ अतिरिक्त प्रोटीन होता है, जिस का इस्तेमाल शरीर में रिपेयर के लिए होता है.

फैट के औक्सीडेशन के लिए. प्रोटीन : प्रोटीन इसलिए जरूरी होते हैं क्योंकि ये वृद्धि, शरीर की कोशिकाओं के संश्लेषण, ऊतकों की टूटफूट को ठीक करने, हीमोग्लोबिन, प्लाज्मा और एंटीबौडीज के रैगुलेटरी फंक्शंस में मदद करते हैं.

प्रोटीन के शाकाहारी स्रोत : दाल एवं फलियां, दूध एवं दूध के उत्पाद, सोया उत्पाद, नट्स और टोफू.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...