हौलीवुड फिल्म ‘समथिंग गौट अ गिव’ का एक दृश्य, जिस में फिल्म के मुख्य पात्र जैक निकलसन अपने से कम उम्र की युवती के साथ सैक्सुअल संबंध बनाने के बाद आए हार्ट अटैक के कारण अस्पताल के इमरजैंसी रूम में ऐडमिट हैं. डाक्टर जैक निकलसन से पूछते हैं कि कहीं उन्होंने सैक्स संबंध बनाने से पूर्व वियाग्रा तो नहीं ली थी. जवाब में निकलसन मना कर देते हैं. दरअसल, डाक्टर यह सवाल इसलिए करते हैं क्योंकि अगर किसी मरीज ने वियाग्रा ली है और हार्ट अटैक के बाद उसे ब्लडप्रैशर कम करने की दवाएं दी जाएं तो यह मरीज के लिए घातक हो सकता है.

यहां फिल्म के इस दृश्य के बारे में जिक्र करने से हमारा आशय यह है कि डाक्टर से झूठ बोलना या अपने या अपनी बीमारी के बारे में कुछ भी छिपाना घातक या जानलेवा तक हो सकता है यानी डाक्टर से झूठ बोला और कौआ काटा वाली स्थिति हो सकती है. दरअसल, डाक्टर व मरीज का रिश्ता एक पार्टनरशिप की तरह होता है जहां डाक्टर व मरीज के बीच पूरी तरह पारदर्शिता का होना बेहद जरूरी होता है. इस रिश्ते में डाक्टर से कुछ भी छिपा कर या झूठ बोल कर आप खतरे में पड़ सकते हैं. मरीज चाहता तो है कि डाक्टर उस की परेशानी या बीमारी को हल करने में उस की मदद करे लेकिन वह खुद डाक्टर से अपने व बीमारी के बारे में कई जरूरी चीजें छिपाता है.

ये भी पढ़ें- हैरान करने वाले फायदे हैं हल्दी के, आप भी जनिए

बात छिपाने के कारण

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...