तमाम फसलों की खेती के दौरान कीटनाशकों का इस्तेमाल करना किसानों की मजबूरी होती है. अपनी कीमती फसलों को घातक कीड़ों से बचाने की खातिर न चाहते हुए भी किसानों को कीटनाशकों का सहारा लेना पड़ता?है. मगर ये कीटनाशक किस कदर खतरनाक होते हैं, इस का अंदाजा हर किसी को नहीं होता. अमेरिका के नामी पत्रकार बेरी एस्टाब्रूक की एक रिपोर्ट ने दुनिया में तहलका मचा दिया था. उस रिपोर्ट के मुताबिक मां के खून से आए कीटनाशक थोड़ी सी मात्रा में भी बच्चे में तमाम कमियां पैदा कर सकते हैं.

रिपोर्ट में अमेरिका के फ्लोरिडा के इम्मोकाली इलाके की घटना का जिक्र किया गया?है. वहां बड़े रकबे में टमाटर की खेती की जाती है. वहां टावर केबिंस नाम की खेतिहर मजदूरों की 30 मकानों की एक छोटी सी बस्ती है. लकड़ी से बने उन मकानों में ज्यादातर मैक्सिको से घुसपैठ कर के आने वाले मजदूरों के परिवार रहते हैं. ये परिवार अवैध तरीके से आने की वजह से गुलामों जैसी जिंदगी गुजारते हैं. करीब ढाई साल पहले का वाकया है यह. क्रिसमस से पहले डेढ़ महीने के दौरान उस बस्ती की 3 मजदूर महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया?था. पहली महिला ने एक लड़के को पैदा किया, मगर उस के दोनों हाथ व दोनों पैर गायब थे. इस हालत को टट्रोमेलिया कहते हैं.

इस के 6 हफ्ते बाद पड़ोस के मकान में रहने वाली दूसरी महिला का बच्चा पैदा हुआ. उस बच्चे को पिअरी रोबिन सिंड्रोम नाम की पैदायशी शिकायत थी. उस का नीचे वाला जबड़ा छोटा और अविकसित था. इस के अलावा उस की जीभ काफी पीछे की ओर थी. जीभ इस कदर पीछे थी कि उसे सांस लेना भी दूभर था. उस का ऊपर वाला तालू बीच से फटा हुआ था. फिर 2 दिनों बाद बस्ती की तीसरी महिला की बच्ची पैदा हुई बच्ची की नाक व एक कान नदारद थे. गुर्दा भी केवल 1 था और गुदा द्वारा भी बंद था. उस का तालू फटा हुआ था और बाहरी जननांग गायब था. वह बच्ची सिर्फ 3 दिनों तक ही जी सकी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...