साल 2013 में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अंगरेजी की आलोचना कर अंगरेजी समाचारपत्रों और अंगरेजी लेखकों को उकसा दिया है. अंगरेजी भक्तों के लिए मुलायम सिंह के अंगरेजी के खिलाफ बोले गए चंद शब्द ऐसे हैं जैसे भजभज मंडली के लिए राम और कृष्ण की पोल खोलते रामायण व महाभारत से लिए गए अंश. दोनों को भारतीय दंड विधान की 295 ए धारा ऐसे ही मौकों पर याद आती है.

मूलतया दोनों तरह के लोगों का छिपा कारण एक ही है. धर्म और अंगरेजी के सहारे इस देश पर एक वर्ग विशेष बिना ज्यादा प्रतिस्पर्धा के राज करने में सफल हो रहा है. जैसे हर मंदिर के पास मानो यह अधिकार है कि वह आसपास की हजारों एकड़ जमीन पर अपना हक जमा ले, वैसे ही अंगरेजी के ज्ञान का देश की जनता के पैसे, मेहनत, प्रभाव पर एकाधिकार जमाने का मानो पूरा हक है.

अंगरेजी मोटी कमाई का जरिया है तो अंगरेजी जानने वालों के लिए, काम करने वालों के लिए नहीं. अंगरेजी में माहिर लोग दूसरों को बेवकूफ बनाते हैं. वे पंडों, मौलवियों, पादरियों की तरह ठगने में बेहद सफल हैं.

भारतीय संविधान की धारा 343 (1) की खुली अवहेलना कर के सरकार ने अपनी भाषा आज भी अंगरेजी रखी है ताकि आम आदमी सरकार की भाषा समझ न सके. आज भी आप को सरकार से कोई आवेदन करना है तो अंगरेजी जानना जरूरी है. और इस के लिए बिचौलियों की जरूरत पड़ती है जो पंडों की तरह काम करते हैं.

संस्कृत, अरबी या लैटिन में गिटपिट करने वाले धर्म के दुकानदारों की तरह अंगरेजी में गिटपिट करने वाले अधिकारी, व्यापारी, प्रोफेसर, विचारक, लेखक कम परिश्रम कर अरबों कमा रहे हैं. नेता भी अफसरों की सुनते हैं क्योंकि नेताओं का अंगरेजी ज्ञान सीमित है. वे अंगरेजी वालों को खुश करने के लिए अंगरेजी समाचारपत्रों को बड़ेबड़े विज्ञापन देते हैं, अंगरेजी लेखकों को विदेश यात्राओं पर भेजते हैं.

इतना ही नहीं, वे अंगरेजी जानने वालों को कृषि, समाजसुधार, महिला अधिकारों के जैसे विभाग तक सौंपते हैं जहां सारी मूल बातें हिंदी या भारतीय भाषाओं में होती हैं.

अंगरेजी का ज्ञान अंगरेजी वालों को कितना है, यह कोई भी किसी अंगरेजी अखबार की वैबसाइट पर पाठकों की प्रतिक्रियाएं पढ़ कर समझ सकता है जिन में अधकचरी अंगरेजी और गालियों से भरी भाषा ही होती है.

दूसरी, तीसरी, चौथी भाषा का ज्ञान अच्छा है पर मौलिक चिंतन अपनी भाषा में ही हो सकता है. जब मनोरंजन यानी गानों व फिल्मों की भाषा हिंदी (या भारतीय भाषाएं) है तो अंगरेजी स्कूलों को मुफ्त की जमीनें, विश्वविद्यालयों को भारी अनुदान, अंगरेजी मीडिया को विज्ञापन की भारी भीख, नौकरियों में अंगरेजी का महत्त्व क्यों?

मुलायम सिंह यादव में लाख कमियां हों, इस मामले में उन्होंने सही कहा पर अफसोस, हिंदी वालों ने उन के सुर में सुर मिला कर वह बात नहीं दोहराई. शायद इस डर से कि जैसे धर्म की पोल खोलने पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘…राम-लीला’ बंद हो सकती है तो उन का दानापानी भी कहीं बंद न हो जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...