आपरेशन मासूम के तहत फर्रूखाबाद के जिस सुभाष बाथम को सिरफिरा कह कर पुलिस मुठभेड में मार गिराया उसको सिरफिरा बनाने में व्यवस्था का पूरा दोष है. सुभाष बाथम कोई पहली आदमी नहीं है जिसे सिरफिरा कहा गया है. कुछ साल पहले की ही घटना है जब बस्ती जिले में एक सपेरा तहसील में अपनी परेशानियों से निजात नहीं पा सका तो उसने तहसील परिसर में ही सांप छोड दिये थे. कई साल पहले ही बात है राजधानी लखनऊ में कटोरी देवी नामक महिला चर्चा में थी. स्कूल शिक्षिका कटोरी देवी को गलत तरह से नौकरी से बाहर कर दिया गया. कटोरी देवी ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा के सामने धरना स्थल पर 14 साल धरना दिया. कटोरी देवी के खिलाफ पुलिस ने हर छलबल का प्रयोग किया. इसके बाद भी उसका धरना नहीं टूटा. व्यवस्था ने नहीं सुनी कोर्ट से उसको 14 साल के बाद न्याय मिल सका.

मऊ जिले के रहने वाली लाल बिहारी बचपन के दिनो में ही नौकरी करने मुम्बई चलग गये. उनको कागजों पर मरा दिखाकर जमीन जायदाद दूसरो ने अपने नाम लिखा ली. इसके बाद लाल बिहारी जब गांव आये तो 22 साल तहसील के चक्कर लगाने के बाद भी खुद को जिंदा नहीं साबित कर पाये. अंत में लाल बिहारी ने अपने जैसे और लोगों की लडाई लडने का फैसला कर ‘मृतक संघ’ बना लिया. अब उस पर फिल्म भी बन रही है. व्यवस्था के शिकार ऐसे लोगो को  सिरफिरा बताकर उनकी परेशानी की अनदेखी की जाती है. व्यवस्था में अपनी ना सुनी जाने के कारण आदमी आपा खो देता है. कभी पानी की टंकी पर चढ जाता है तो कभी जहर खाकर खुदकशी कर लेता है. व्यवस्था अपनी करतूत पर हर बार पर्दा डालने में सफल हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...