बिग बॉस कंटेस्टेंट रश्मि देसाई इन दिनों टीवी सीरियल नागिन 4 में नजर आ रही हैं. रश्मि का नाम बिग बॉस के टॉप फाइव कंटेस्टेंट में शामिल था. भले ही रश्मि बिग बॉस की विनर नहीं बन पाई थी, बावजूद इसके रश्मि के चाहने वालों की कमी नहीं थी.
कोरोना वायरस का टेस्ट करवाती दिखीं रश्मि...
बिग बॉस खत्म होने के बाद रश्मि ने अपने काम से कुछ दिनों का ब्रेक लिया था. अब एक बार फिर रश्मि नागिन 4 में नए लुक के साथ नजर आ रही हैं. इसी दौरान रश्मि का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रश्मि सेट पर जाने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करवाती नजर आ रही हैं. रश्मि के इस वीडियो को देख उनके फैंस परेशान नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छोटी सरदारनी: शो ने किए 200 एपिसोड्स पूरे, कास्ट संग मेहर-सरब ने ऐसे मनाया जश्न
फैंस ने किए ये कमेंट...
फैंस रश्मि को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं, इतना ही नहीं लोग रश्मि को घर से बाहर नहीं निकलने की भी कह रहे हैं. बात करें इस वीडियो की तो इसमें रश्मि मस्ती की अंदाज में नजर आ रही हैं. टेस्ट करवाते समय रश्मि के चेहरे पर हल्की सी स्माइल नजर आ रही है. फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
बिग बॉस में हुए थे ये खुलासे...