मैं 20 वर्षीय युवक हूं. मां का 2 साल पहले देहांत हो गया है. मेरे पिता दूसरा विवाह करना चाहते हैं. मेरी समस्या यह है कि क्या मेरा अपनी नई मां के साथ भावनात्मक जुड़ाव हो पाएगा? क्या मैं उन्हें अपनी मां की जगह दे पाऊंगा? कहीं उन के आने से पिताजी मेरे प्रति अपनी जिम्मेदारियां तो नहीं भूल जाएंगे? सलाह दीजिए.
आप के मन में ऐसे विचार आना लाजिमी है. लेकिन आप शायद कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं. आप ने अपनी होने वाली नई मां के बारे में न जाने क्याक्या सोच लिया है. जहां तक भावनात्मक जुड़ाव की बात है जब नए रिश्ते बनते हैं तो उन में प्यार व अपनापन बढ़ाने के लिए दोनों तरफ से प्रयास की जरूरत होती है. अगर आप की नई मां आप के प्रति प्यार और लगाव का भाव रखेंगी तो आप का उन के साथ भावनात्मक जुड़ाव अपनेआप हो जाएगा और आप उन्हें अपनी मां की जगह अवश्य दे पाएंगे.
अपने पिता पर भी व्यर्थ शक न करें. आप यह सोचें कि आप के पिता आप की नई मां के साथ मिल कर आप के प्रति सभी जिम्मेदारियों को ज्यादा अच्छे ढंग से निभा पाएंगे.

मैं और मेरी पत्नी दोनों कामकाजी हैं. पत्नी देखने में खूबसूरत और आकर्षक है. पता नहीं क्यों मुझे अपनी पत्नी पर शक होता है कि उस का अपने किसी सहकर्मी से संबंध है और वह मुझे धोखा दे रही है. मैं इस बारे में उस से बात करने में भी डरता हूं कि यदि मेरा शक गलत निकला तो हमारा वैवाहिक जीवन कहीं बिखर न जाए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं?
आप अपनी पत्नी को ले कर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं. अगर वह खूबसूरत और आकर्षक है तो उस का किसी के साथ संबंध होगा, यह मात्र आप का वहम है. क्या आप के औफिस में आकर्षक और खूबसूरत महिलाएं नहीं हैं? और क्या उन सब के किसी न किसी के साथ संबंध हैं?
जब तक आप के पास कोई ठोस सुबूत न हो पत्नी से इस बारे में हरगिज बात न करें वरना आप व्यर्थ ही अपने वैवाहिक जीवन में परेशानियां खड़ी कर लेंगे. बेकार के शक को आधार बना कर आपसी संबंध में कड़वाहट न लाएं और इस तरह बेमतलब की बातों को अपने मन से निकाल दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...