आजकल पर्यटकों को हर मौसम आकर्षित करता है यानी?घूमनेफिरने का कोई विशेष मौसम नहीं होता. जब आप पर्यटन के लिए निकलते हैं तो घूमना जितना महत्त्वपूर्ण है, व्यक्तिगत सुरक्षा व सेहत उस से कम अहम नहीं है. कहीं भी घूमने जाने से पहले रखिए कुछ खास खयाल ताकि आप की यात्रा हमेशा सुखद हो. देश या विदेश, जहां कहीं भी पर्यटन के लिए निकलना हो, कम खर्च में ज्यादा पर्यटन करने का अच्छा तरीका यह है कि तैयारियों की शुरुआत आप जानकारी जुटाने से करें. मसलन, जहां कहीं भी आप जा रहे हैं उस के आसपास और कौनकौन सी जगहें हैं? क्या उन्हें इस यात्रा पैकेज में शामिल किया जा सकता है? जिन शहरों की यात्रा पर आप जा रहे हैं, वहां देखने के लिए कौनकौन सी मशहूर जगहें हैं? खासतौर से किसी भी बड़े शहर के भीतर की दर्शनीय जगहों को कई हिस्सों में बांट कर देखें.
वर्तमान के साथ अतीत का मेल
ऐसा कोई भी बड़ा शहर नहीं है जिस का समृद्ध इतिहास न हो. प्राचीन काल में स्थापत्य की सर्वोत्तम कृतियां पर्यटकों को खासी लुभाती है. आज भी कई शहरों में मौजूद ऐतिहासिक स्थलों का स्थापत्य सौंदर्य देखते ही बनता है. विज्ञान से ले कर, प्रकृति, इतिहास और कला तक सभी विषयों के संग्रहालय कई शहरों में हैं. इसलिए जब भी घूमने निकलें तो उस स्थान की सभी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में पहले से पूरी जानकारी कर उन्हें अपनी सूची में शामिल करना न?भूलें.
मौसम के अनुकूल हो तैयारी
यह सच है कि अब हर मौसम में हर जगह घूमा जा सकता है, पर मौसम के कुछ रंग या भौगोलिक हालात निजीतौर पर आप के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. इसलिए जब कहीं निकलना हो तो वहां की भौगोलिक परिस्थिति के बारे में जान लें.