अधिकतर लोग एटीएम का इस्तेमाल कैश निकालने, मिनी स्टेटमेंट निकालने या बैलेंस चेक करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह एटीएम से मिलने वाली सुविधाओं का एक बेहद ही छोटा सा भाग है. एटीएम इनके अलावा भी और कई सुविधाएं देता है. आइये जानते हैं इनके बारे में.

चेक बुक रिक्‍वेस्‍ट

अगर आपको चेक बुक की जरूरत है तो इसके लिए आप एटीएम से आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम यह सुविधा दे रहे हैं.

कार्ड टू कार्ड ट्रान्‍सफर

आप एटीएम की मदद से दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. एसबीआई एटीएम में एक कार्ड से दूसरे कार्ड में रोजाना 40 हजार रुपये तक के कार्ड टू कार्ड फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है. एसबीआई के अलावा बैंक औफ इंडिया, कैनरा बैंक, आंध्रा बैंक समेत दूसरे बैंक यह सुविधा देते हैं.

डिपाजिट की सुविधा

आईसीआईसीआई और एसबीआई जैसे बैंकों के कई एटीएम में डिपाजिट की सुविधा मिलती है. इन बैंकों के कई एटीएम में कैश निकालने के साथ-साथ पैसे जमा कराने की सहूलियत भी मिलती है.

मोबाइल बैंकिंग रजिस्‍ट्रेशन

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन भी आप एटीएम के जरिए कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. एटीएम के जरिए आप मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और डिरजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

लोन के लिए एटीएम से करें अप्लाई

एटीएम से आप लोन के लिए के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक एटीएम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एटीएम से कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज

आप एटीएम से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं. जी हां, बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि एटीएम से मोबाइल रिचार्ज हो सकता है. एसबीआई समेत दूसरे कई बैंक प्रीपेड नंबर रिचार्ज करने की सुविधा देते हैं.

एटीएम से भरें इंश्‍योरेंस प्रीमियम

इंश्‍योरेंस प्रीमियम भरने के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है. एटीएम में सर्विसेज औप्शन में यह सुविधा दी जाती है. एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में यह सुविधा मिलती है.

एटीएम से भरें टैक्स

एटीएम से ऊपर लिखी सुविधा के अलावा टैक्स पेमेंट भी की जा सकती है. एचडीएफसी और यूनियन बैंक औफ इंडिया यह सुविधा देते हैं. इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर जाकर एटीएम से टैक्स पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको एटीएम से SIN नंबर वाली स्लिप मिलेगी. इस नंबर को 24 घंटे की समयसीमा के अंदर वेबसाइट पर सबमिट करना होगा.

फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) खोलने के लिए

आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में एफडी खोलने की सुविधा देता है. इसके लिए बैंक में रेजिडेंट्स सेविंग्स या सैलरी अकाउंट होना चाहिए. इसके अलावा आपको डेबिट कार्ड और पिन होना जरूरी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...