अगले पांच वर्षों में में एक करोड़ रोजगार सृजन करने की संभावना है. साथ ही राज्य में 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जा सकता है.
देश की प्रमुख वाणिज्यिक संस्था दी एसोसिएटेड चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने बंगाल में नई उम्मीद जगाई है. उनका मानना है कि सरकार को राज्य में व्यवसायिक क्षेत्र में कुछ और सुधार करने पड़ेंगे.
एसोचैम के अध्यक्ष सुनील कानोड़िया ने बताया कि राज्य में जमीन की समस्या नहीं है. सरकार ने इस विषय पर कई बार अवगत कराया है. लैंड बैंक सहित इंडस्ट्रीयल पार्क है. जहां पर निवेश किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एसईजेड सिर्फ राज्य का नहीं देश का मुद्दा है.
लेकिन इससे निवेश पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता नहीं है. इस स्थिति का लाभ उठाते हुए सरकार को वाणिज्य व व्यवसाय में कुछ और सुधार करने होंगे. राज्य सरकार ने पहले भी कई सुधार किए हैं. अब और भी कुछ करने की जरूरत है. उन्होंने राज्य सरकार को राज्य में व्यवसाय करने की प्रक्रिया या तरीके को और भी सहज करने, उद्यमियों को बढ़ावा देने तथा नए -नए अवसर तलाशने के सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में बुनियादी क्षेत्र और कृषि में प्रचुर संभावनाएं है. बंगाल कृषि प्रधान राज्य है.
एमएसएमई में रोजगार बढ़े हैं, लेकिन बंगाल को बड़े उद्योग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को एसोचैम की ओर से एक्शन एजेंडा दिया जा रहा है. सरकार से उम्मीद की जाती है कि वो हमारे सुझावों को अमल में लाएगी. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करेगी.
इस मौके पर उपस्थित एसोचैम के पूर्व व उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास काउंसिल के चेयरमैन संजय झुनझुनवाला ने बताया कि एसोचैम की ओर से पिछले बार भी सुझाव दिए गए थे जिनमें से कई सुझावों को सरकार ने अपनाया. इनमें से टाउनशिप प्रमुख है. उन्होंने उम्मीद जताई कि टाउनशिप में 15000 से 20 हजार रुपए तक निवेश होंगे.