मारुति सुजुकी ने औटो एक्सपो 2018 में नई मारुति स्विफ्ट को धमाकेदार तरीके से लौन्च किया था. अब इसकी बिक्री भी भारतीय बाजार में शुरू कर दी गई है. डीलर्स को इसकी डिलिवरी भी शुरू हो चुकी है. लेकिन, अगर आपने भी स्विफ्ट बुक कराई है या फिर आप बुक कराने की सोच रहे हैं तो यह कार आपको अभी नहीं मिलेगी. कंपनी ने इसकी वेटिंग 2 महीने तक बढ़ा दी है. मतलब ये कि अगर आपने अभी नई स्विफ्ट बुक की तो यह 2 महीने बाद ही आपको डिलिवर होगी.

कितने में होगी बुकिंग?

नई मारुति‍ सुजुकी स्‍वि‍फ्ट की बुकिंग के लिए आपको 40 हजार रुपए देने होंगे. प्री-बुकिंग जनवरी 2018 से शुरू हो चुकी है. मारुति ने साफ किया है कि नई मारुति‍ सुजुकी स्‍विफ्ट का वेटिंग पीरि‍यड 6 से 8 हफ्ते (करीब 2 महीने) का है. ऐसे में अगर आप अभी नई मारुति‍ सुजुकी स्‍वि‍फ्ट की बुकिंग कराते हैं तो आपको इसे चलाने के लि‍ए दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा.

business

और भी बढ़ सकती है वेटिंग

मारुति को उम्मीद है कि उसकी नई स्विफ्ट की बुकिंग पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसा होने पर स्विफ्ट के वेटिंग पीरियड में भी बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले महीने तक मारुति‍ ने पुरानी स्विफ्ट की बिक्री जारी रखी थी. स्विफ्ट का करीब 15 हजार यूनि‍ट्स प्रति‍ माह की बिक्री का एवरेज रहा. उस वक्त इसका वेटिंग 2 हफ्ते या कहीं-कहीं 3 हफ्ते तक था. आपको बता दें, नई जेनरेशन वाली स्‍वि‍फ्ट पुराने मौडल के मुकाबले करीब 20 हजार रुपए महंगी है. कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं. पहले से ज्‍यादा बेहतर फीचर्स, दमदार परफौर्मेंस और माइलेज बढ़ाया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...