एयर इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘फ्रीडम सेल’  नाम की एक स्कीम की घोषणा की है. इस औफर के तहत कुछ चुनिंदा घरेलू मार्गों पर मात्र 425 रुपये में हवाई यात्रा की पेशकश की जा रही है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय फलाइट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए टिकट की शुरुआती कीमत 6000 रुपये है. एयर इंडिया की फ्रीडम सेल के तहत यात्री 20 अगस्त 2017 तक अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. घरेलू उड़ान की यात्रा पर एक तरफ का न्यूनतम किराया 425 रुपये है. एयर इंडिया एयरलाइन्स की ओर से पेश किए जा रहे औफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को 16 सितंबर 2017 से 30 नवंबर 2017 और 25 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 के बीच के यात्रा के समय का चुनाव करना होगा.

डिस्काउंट की स्कीम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बिजनेस और इकोनामी क्लास दोनों पर लागू है. काठमांडू, ढाका, माले, कोलंबो और काबुल जैसे दक्षिण एशियाई शहरों के लिए इकोनोमी क्लास के फ्लाइट्स टिकट 7,000 रुपये से शुरू हो रहे हैं.

न्यूयार्क, वाशिंटन, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के राउंड ट्रिप का किराया 65000 रुपये है. यूरोपीय जगहों की यात्रा  के लिए जिसमें लंदन, बर्मिंघम, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, रोम, मिलान, मैड्रिड, विएना के लिए किराया 38,000 रुपये हैं. वही दुबई, अबू धाबी, शारजाह, मस्कट, बहरीन, कुवैत और रियाद जैसे शहरों के लिए एक तरफ का  किराया 6000 रुपये रखा गया है. घरेलू स्थलों के लिए यात्रा एक फरवरी, 2018 से 20 अप्रैल, 2018 के बीच की जा सकती है. टिकट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से होगी. इसके अलावा टिकट बुक करने के लिए भारत के बुकिंग औफिस या मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...