सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है,लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, इस सीरियल में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. फैंस इन दिनों हर्षद चोपड़ा और प्रणाली ठाकुर के रिश्ते में अप डाउन को पसंद कर रहे हैं.
शो की कहानी इन दिनों आरोही की प्रेग्नेंसी की तरफ घूम रही है, अक्षरा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और सभी घरवालें इस खबर से काफी ज्यादा खुश हैं, लेकिन इसी बीच आरोही की सच्चाई भी घरवालों के सामने आ जाएगी की वह झूठ बोली हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं.
View this post on Instagram
जैसे ही नील को पता चलेगा कि वह उससे सारी बातें झूठ बोल रही है तो वह आरोही से नाराज होकर सारे रिश्ते तोड़ देगा.
दरअसल, इस सीरियल में इसके बाद भी कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसे जानकर घरवालों का दिमाग खराब हो जाएगा. लेकिन नील अपने आप को आरोही को हमसफर चुनने को दोषी मानता है, वह सभी घरवालों से यह बात छुपाने की कोशिश करता है कि उन्हें किसी बात का पता न चलें.
अक्षरा अभिमन्यु भी इस बारे में किसी को नहीं बताते हैं कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. खबर है कि इस सीरियल में आगे ट्विस्ट आएगा कि आरोही झूठ बोलते बोलते सच में प्रेग्नेंट हो जाएगी.जिसके बाद से इस सीरियल कहानी आरोही पर आकर रूक जाएगी.