बिग बॉस 16 में इऩ दिनों कुछ न कुछ नया होते हुए नजर आ रहा है. वहीं इन दिनों नए पुराने रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. शो में इन दिनों सबकी नजर शालीन भनोट और टीना दत्ता पर टिकी हुई है. जहां कुछ दिनों पहले तक दोनों एक- दूसरे पर जान छिड़कते थें, वहीं अब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं.

शालीन और टीना का ये अंदाज फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, वीकेंड के वार में सलमान खान ने टीना दत्ता को लेकर कई सारे खुलासे किए थें, जिसमें उन्होंने टीना दत्ता की असली सच्चाई के बारे में बताया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, सलमान खान ने शालीन भनोट की आंखे खोलने की बात कही थी, सलमान का इशारा साफ था कि आप जिस पर आंख बंद करके भरोसा कर रहे हैं वह आपका सगा नहीं है. बीते एपिसोड में सलमा खान प्रियंका से बात कर रहे थें, जिसमें उन्होंने सारी बातें कह दी जिसके बाद से सबके होश उड़ गए.

प्रियंका ने जब शो में शाली से पूछा कि इतना परेशान क्यों हो रहे हो तो शालीन ने कहा कि जिस लड़की को मैंने इस शो से ज्यादा खास समझा वह मेरे साथ ही खेल रही है. इस दौरान प्रियंका शालीन को समझाती नजर आती हैं लेकिन वह समझता नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...