टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा आए दिन अपनी लुक्स और एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू दिया था, जो कि खूब वायरल हो रही है. उसमें ऐश्वर्या अपने किरदार को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.
ऐश्वर्या ने बताया है कि वह अपने किरदार को निभाते हुए बिल्कुल कंफ्यूज हो गई थी, उन्होंने अपने इंटरव्यू में शो के मेकर्स के पोल खोल दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह कई बार मेकर्स से पत्रलेखा के किरदार को लेकर बात करती नजर आईं लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थें.
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा कि मुझे अपने किरदार को लेकर कंफ्यूजन था क्योंकि शुरुआत में मेरा किरदार पॉजिटीव था, लेकिन बाद में शो की कहानी बदलते गए और मेरे किरदार को निगेटिव बनाते गए. फिर धीरे-धीरे स्क्रिप्ट भी ऐसी हो गई कि मुझे लोग निगेटिव कहने लगे थें.
आगे ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे लेखक के हिसाब से अपने किरदार को निभाना पड़ रहा था, हांलांकि मैं परेशान भी रहने लगी थीं. लेकिन अब मैं अपने किरदार से छुट्टी ले ली हूं तो मुझे अब जाकर अच्छा लग रहा है. बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाली हैं.