टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार है में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में जल्द ही दर्शकों को लीप देखने को मिलेगा. विराट और पाखी विनायक के पेरेंट्स बनकर रहेंगे. तो दूसरी तरफ सई सिंगल पेरेंट्स बनकर रहेंगे. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में...
रिपोर्ट के अनुसार, सई की लाइफ में भी किसी की एंट्री होने वाली है. खबर है कि शो में नए डीएम बनकर आए रिभू मेहरा के साथ सई की जोड़ी बनेगी.
View this post on Instagram
गुम है किसी के प्यार है में सई घर छोड़कर चली जाएगी. पाखी की आत्महत्या की चाल के बाद विराट सई से बच्चा छीनकर पाखी को देगा. बताया जा रहा है कि पाखी और सई के बीच इतना झगड़ा होगा कि सई विराट को थप्पड़ मार देगी.
View this post on Instagram
शो में पाखी विराट को छोड़ देगी. विराट से अलग होने के बाद सई अपनी बेटी को अकेले पालेगी. सई अपनी बेटी को बाप की कमी महसूस नहीं होने देगी. तो दूसरी तरफ विराट पाखी के बेटे पर प्यार लुटाएगा. आखिरकार पाखी को उसका प्यार मिल जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि रिभू और सई के बीच ऐंगल बनाया जा सकता है.
View this post on Instagram